Advertisment

"प्रीति जिंटा को गले नहीं लगाने को मिला" लियम लिविंगस्टन की पारी के बाद भी पंजाब को मिली हार तो फैंस का आया रिएक्शन

PBKS vs DC: IPL 2023 के 64 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सामना किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
PBKS vs DC: IPL 2023

PBKS vs DC: IPL 2023 के 64 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सामना किया। हालांकि, दिल्ली ने उनका पूरा गेम बिगाड़ किया और मुकाबले को 15 रन से जीतकर पंजाब को टॉप 4 की रेस से बाहर कर दिया।

दिल्ली आज के मुकाबले में पंजाब को बाहर करने के बाद अब बाकी दूसरी टीमों को टारगेट करेगी। आज के मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा। पंजाब किंग्स की तरफ से सिर्फ सैम करन विकेट लेने में कामयाब रहे। DC ने जो 2 विकेट खोए वह सैम करन के खाते में ही गए।

PBKS vs DC: राइली रूसो, डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दिखाया त्रिमूर्ति रूप

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल की शुरुआत की जो उन्होंने अब तक पूरे सीजन में नहीं किया। पृथ्वी शॉ की इस  मैच में वापसी हुई और वह बेहतरीन फॉर्म में दिखे। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की और 2 ओवर की धीमी शुरुआत के बाद गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर एक के बाद एक करके सबको धोया। वॉर्नर और शॉ ने 94 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप कर दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी।

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर के अटैक का भी इस्तेमाल किया लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इन्हें भी नहीं छोड़ा। लेकिन, 11वें ओवर में सैम करन ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई और वॉर्नर को 46 रन पर आउट किया। इसके बाद राइली रूसो ने दिल्ली के लिए तूफानी पारी खेली। शॉ और रूसो ने वॉर्नर के विकेट के बाद भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी।

लेकिन, सैम करन ने टीम को दूसरा झटका पृथ्वी शॉ के रूप में दिया और वह54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद दिल्ली ने कोई भी विकेट नहीं खोया और रूसो ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया । फिलिप साल्ट ने भी 26 रनों की नाबाद पारी खेली और पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बना डाले।

लियम लिविंगस्टोन और अथर्व तायडे की शानदार पारी गई बर्बाद

दिल्ली के दिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को शुरुआत में  ही 2 झटके लगे। शिखर धवन पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए और उसके बाद प्रभसिमरन सिंह 22 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए। इसके बाद लियम लिविंगस्टोन ने अथर्व तायडे के साथ मिलकर 78 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि,अथर्व तायडे 55 रनों के स्कोर पर रिटायर्ड आउट हो गए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन लियम दूसरे छोर से गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे

उन्होंने अंत तक संघर्ष किया और 48 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 94 रनों की पारी खेली। हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स 20 ओवर में मात्र 198 रन ही बना सकी और उसे 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

आइए देखें पंजाब की हार और दिल्ली की जीत पर फैंस के रिएक्शन

 

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 David Warner Punjab Delhi Indian Premier League