Advertisment

PBKS vs GT: पंजाब-गुजरात के बीच मुकाबला आज, जानें 11 दमदार खिलाड़ी जो आज करेंगे परफॉर्म

PBKS vs GT:  IPL (आईपीएल) 2023 का 18 वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है.......

author-image
Manoj Kumar
New Update
PBKS vs GT:  IPL

PBKS vs GT:  IPL (आईपीएल) 2023 का 18 वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला पंजाब के होमग्राउंड PCA स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें 3-3 मैच खेलकर पॉइंट्स टेबल में अलग-अलग स्थान पर बनी हुई है। गुजरात दो मैचों में जीत हासिल करके चौथे स्थान पर बनी हुई है तो वहीं, पंजाब किंग्स भी 2 मैच जीतकर 6 वें स्थान पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात का नेट रन रेट पॉजिटिव में है तो वहीं, पंजाब का नेट रन रेट नेगेटिव में है।

Advertisment

PBKS vs GT: हार्दिक पांडया करेंगे गुजरात टीम में वापसी

गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बीमारी के कारण KKR के खिलाफ आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन वह इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। PBKS इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाड़ा दोनों को शामिल करने की कोशिश करेगा। पंजाब मैथ्यू शॉर्ट की जगह लिविंगस्टोन को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन रबाड़ा को प्लेइंग इलेवन में लेने के लिए पंजाब को या तो सिकंदर रजा या नाथन एलिस को बेंच पर बैठाना होगा।

IPL- बात करें दोनों खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन की तो इस सीजन में एलिस अपनी फॉर्म में टॉप पर रहे हैं ऐसे में उन्हें बिठाने का कोई मतलब नहीं बनाता। वाहीण सिकंदर रजा अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति बल्लेबाजी इकाई को कमजोर कर सकती है।

PBKS vs GT:  क्या कहती है पिच?

Advertisment

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में यह सीजन का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में पंजाब ने पहले बल्ले और दूसरे हाफ में गेंद से दबदबा बनाया था। लेकिन यह शाम का समय है जिसमें परिस्थिति काफी अलग होगी। यहां की पिच पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले गेंदबाजी करना चुनेगी।

आइए डालें 11 खिलाड़ियों पर नजर जो आज के मैच में मचाएंगे धमाल

  1. शुभमन गिल
  2. साई सुदर्शन
  3. डेविड मिलर
  4. राशिद खान
  5. मोहम्मद शमी
  6. शिखर धवन
  7. भानुका राजपक्षे
  8. सैम करन
  9. प्रभसिमरन सिंह
  10. नाथन एलिस
  11. अर्शदीप सिंह
Cricket News General News Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shikhar Dhawan Punjab Gujarat