PBKS vs LSG: मुंबई इंडियंस पर एक शानदार जीत के बाद, पंजाब किंग्स (PBKS) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 38वें मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मेजबानी कर रही है। अब तक पंजाब ने कमाल का क्रिकेट खेला है और 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। लेकिन आज के मैच में लखनऊ ने उनकी धोती उतार दी है। लखनऊ की टीम अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारकर इस मैच में उतरी है और वह अपनी हार का बदला इस मुकाबले में ले रही है।
PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। काइल मेयर्स ने इस बार फिर लखनऊ के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उसके बाद आयुष बडोनी ने भी 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
फिर पंजाब को मजा चखाने के लिए मार्कस स्टॉइनिस आए और उन्होंने लखनऊ के लिए कमाल की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्टॉइनिस ने 40 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली और 6 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बात सिर्फ यही तक नहीं रुकी, इसके बाद निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली।
लखनऊ ने 20 ओवर में मात्र 5 विकेट खोए, लेकिन 258 रनों का विशाल लक्ष्य पंजाब के सामने रखा,जो उनके लिए पार कर पाना बेहद ही मुश्किल है।
आइए जानें लखनऊ की धमाकेदार पारी पर फैंस का रिएक्शन
🔥🔥
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 28, 2023
Thought they will break only record of RCB
— 𝑺𝑶𝑯𝑨𝑰𝑳' (@pratikxlucifer) April 28, 2023
Csk isn't even close.
— A (@no_username1_) April 28, 2023
Rcb Jinx Pls stop Lsg 😭
— Vikram Zaveri (@VikramZaveri3) April 28, 2023
That too not on a flat pitch like
— Prabhasᔆᵃˡᵃᵃʳ🏹 (@rajuprabhas_) April 28, 2023
chinna swamy 🔥🔥🔥
— Sagar Nandal (@SagarNandal14) April 28, 2023
thanks to kela rahul 🛐
— Vipul Latiyan (@vipul_latiyan) April 28, 2023
jo jaldi out ho gaya👍
Chalo RCB ka record Bach gya warna muh dikhane layak nhi hote 🙏😅
— yuvraj (@yuvraj60683406) April 28, 2023
आज फिर केएल राहुल हुए फ्लॉप
PBKS के लिए कगिसो रबाड़ा ने दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए, कप्तान शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभसिमरन सिंह के साथ आए। लेकिन, PBKS के बल्लेबाज स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए और उन्होंने 11.3 ओवर में 109 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।