IPL 2023 का 38वां मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 28 अप्रैल को खेला जाना है। मुकाबले में लखनऊ जीत के साथ पंजाब से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। खेले गए सात मुकाबलों में दोनों टीमों के आठ अंक है, लेकिन नेट रन रेट की वजह से लखनऊ पॉइंट्स टेबल में चौथे और पंजाब सातवें पायदान पर है। लखनऊ अपने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद मैदान में उतरेगी, तो वहीं पंजाब किंग्स मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद लखनऊ का सामना करेगी।
आइए जानें आज के मैच में कौन से 3 बल्लेबाज बना सकते हैं ज्यादा रन
1. PBKS vs LSG: सैम करन
इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब की कमान संभाली है। शानदार कप्तानी के साथ करन का प्रदर्शन बैट और बॉल के साथ भी अच्छा रहा है। करन ने अब तक खेले गए मुकाबलों में 28.40 की औसत से तेज तरार 142 रन बनाए हैं। मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में करन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 55 रन बनाकर पंजाब की जीत में अहम योगदान दिया था। मोहाली में लखनऊ के खिलाफ लोकल फैंस को करन से एक बड़ी पारी के उम्मीद होगी।
2. PBKS vs LSG: केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक ठीक रहा है। राहुल ने रन तो बनाए हैं, लेकिन उनका गिरता स्ट्राइक रेट टीम के लिए समस्या पैदा कर रहा है। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में लखनऊ जीते हुए मैच को हार गई थी। उस मुकाबले में राहुल ने 111.47 के स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों पर 68 रन बनाए थे। राहुल ने अब तक खेले गए सात मुकाबलों में दो अर्धशतकों सहित 113.91 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं। लखनऊ को पंजाब के खिलाफ जीतने में कामयाब होना है, तो कप्तान राहुल को अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ टीम को बढ़िया शुरुआत देनी होगी। लखनऊ के फैंस को राहुल से आज एक शानदार पारी की उम्मीद होगी।
3. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड का यह बल्लेबाज अपनी आक्रामक पारी के लिए जाना जाता है। चोट से वापसी के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब के लिए दो मुकाबले खेले हैं, लेकिन दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और फैंस को निराश किया है। पंजाब को अगर मुकाबले में लखनऊ को शिकस्त देनी है, तो लियाम लिविंगस्टोन का योगदान बहुत अहम होगा। मोहाली की बैटिंग फ़्रेंडली पिच पर देखना दिलचप्स होगा कि लिविंगस्टोन आक्रामक पारी खेलकर अपनी फॉर्म की तलाश खत्म करते हैं या नहीं।