PBKS vs RCB: IPL 2023 का 27 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पंजाब के होम ग्राउंड आईएस बिन्द्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद RCB के सामने उतरेगी । शिखर धवन की अगुआई में पंजाब बैंगलोर की टीम के खिलाफ आगामी मैच में एक और जीत दर्ज करने के लिए उत्सुक होगी।
यह भी पढ़ें: IPL: मोहम्मद सिराज को फिक्सिंग करने के लिए आया कॉल और फिर....
दूसरी ओर, बैंगलोर की टीम है जो अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में RCB पंजाब को हराकर वापस से ट्रैक पर आना चाहेगी। बता दें कि IPL 2023 में पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 6 अंको के साथ पांचवे पायदान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 अंको के साथ आठवें पायदान पर काबिज है।
PBKS vs RCB : आइए जानें क्या कैसी होगी आज की पिच?
पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों द्वारा काफी पसंद की जाती है। वहीं, तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी फायदा भी मिलता है। ऐसे में इस पिच पर पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। ऐसी पिच पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना चाहेगा। देखना दिलचस्प होगा की किस टीम को अब इस पिच से ज्यादा सहायता मिलती है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉट, सिकंदर रज़ा, सैम करन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाड़ा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, विजय कुमार।
PBKS vs RCB: आज के मैच में इन 11 खिलाड़ियों पर जरूरी डालें नजर
- शिखर धवन
- प्रभसिमरन सिंह
- मैथ्यू शॉट
- सिकंदर रज़ा
- सैम करन
- अर्शदीप सिंह
- फाफ डु प्लेसिस
- विराट कोहली
- ग्लेन मैक्सवेल
- वानिंदु हसरंगा
- मोहम्मद सिराज