PBKS vs RR: IPL 2023 का 66 वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान और पंजाब को जीतना बेहद ही जरूरी है और आज का यह मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान की टीम 6 मुकाबले में 12 पॉइंट्स लेकर छठवें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, पंजाब की टीम भी 12 पॉइंट्स लेकर आठवें स्थान पर मौजूद है। दोनों के पॉइंट्स सामान हैं लेकिन नेट रन रेट में काफी अंतर है क्योंकि, राजस्थान का रन रेट पॉजिटिव में है तो वहीं, पंजाब का नेगेटिव में।
PBKS vs RR: पंजाब को मिले शुरुआती झटके
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पंजाब की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 50 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए और राजस्थान ने मैच को अपने हाथ में ले लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने क्रमशः 2 और 17 रनों का योगदान टीम को दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अथर्व तायडे और लियम लिविंगस्टोन कुछ भी कारनामा नहीं दिखा पाए। अथर्व ने जहां 12 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली पंजाब के पिछले मैच के धाकड़ बल्लेबाज लिविंगस्टोन आज ठंडे रहे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए।
टीम को यहां एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी जो सैम करन और जितेश शर्मा ने दिलाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की और टीम को 100 रनों के स्कोर के पार ले गए। हालांकि, 114 रनों के स्कोर पर दोनों की जोड़ी को नवदीप सैनी ने तोड़ा और जितेश शर्मा 28 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।
PBKS vs RR: शाहरुख खान ने दिखाया क्लास
टीम की हालत यहां भी काफी नाजुक थी क्योंकि मुकाबले में राजस्थान जैसी टीम के सामने यह लक्ष्य मामूली थी। लेकिन छठवें विकेट के लिए शाहरुख खान क्रीज पर आए और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह विकेट न खोए और टीम के लिए अहम पारी खेले। उन्होंने सैम करन के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 73 रनों की साझेदारी बनाई। सैम करन 31 रनों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं, शाहरुख खान ने 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों के पारी खेली।
पंजाब किंग्स ने इन 3 बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी के बदौलत 20 ओवर में 187 रन बना डाले और राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य सामने रखा।
आइए देखें फैंस शाहरुख खान की पारी पर क्या रिएक्शन दे रहे हैं -
Omg just opened mobile and checked score . How they manage to get 180+
— shubham upadhyay (@CricShubh8) May 19, 2023
Poor bowling by RR 😕
Fixing or just poor captaincy. Which one?
— Keshav sharma (@Keshavs111) May 19, 2023
Finall a good innings by SRK but now it's of no use bcoz Punjab is out of the IPL.
— Neal s Sidhu 🇮🇳 (@nealx28) May 19, 2023
Another year without trophy.
Prity Zinta deserve a solid team and a good support staff/coaches and all.
46 runs in the last 2 overs 🔥
— KiRAN (@Duggavati_kiran) May 19, 2023
Indian need one good finisher and pbks have two 🙂
— gaurav negi (@gaurav26negi) May 19, 2023
Abki baar fail hogya chahal ka 19th over 🤣
— Ee Sala Cup Namde 𓃵 (@UCANTSE99748113) May 19, 2023
No kkr no party for hakla Chahal 😹😹🤣😭😂😭😂😭
— Denver ⚡ (@savagestranger3) May 19, 2023
Finally after bated breadth SRK puts on a show in front of Preity Zinta😜
— Dev (@kam_devi) May 19, 2023
Ek dum se kya ho gya tha Shahrukh aur curran ko 😂😂😂
— Human Being (@lovepriit) May 19, 2023
— Akash saware (@AkashSawar54929) May 19, 2023