इस साल सितंबर के महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना है, लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड के भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के कारण एशिया कप के आयोजन स्थलों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
पीसीबी ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप खेलने का भी अनुरोध किया था। लेकिन जय शाह ने इससे मना करते हुए श्रीलंका या बांग्लादेश में इसका आयोजन करने की बात कही थी। जिस पर श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का साथ दिया था। इस बात को लेकर पीसीबी श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड से खफा नजर आ रहा है।
एशिया कप मेजबानी की मंशा को लेकर पाकिस्तान का तगड़ा पलटवार
द हिन्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2023 एशिया कप की मेजबानी की पेशकश के बाद वनडे सीरीज खेलने के श्रीलंका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। माना जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा पहले पीसीबी के 'हाइब्रिड मॉडल' को खारिज करने और बाद में अपने देश में एशिया कप की मेजबानी करने की पेशकश के बाद दोनों बोर्डों के बीच संबंधों में खटास आ गई है।
पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से द हिन्दू ने अपनी रिपोर्ट में बताया हैं कि, 'श्रीलंका में अगले महीने कुछ वनडे मैच खेलने के प्रस्ताव को पीसीबी द्वारा ठुकराए जाने के बाद दोनों बोर्डों के बीच बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों की बात सामने आई है। इससे यह स्पष्ट है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की मेजबानी की पेशकश करने के लिए श्रीलंकाई बोर्ड के कदम से खुश नहीं है, पाकिस्तान किसी भी हालत में एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर करवाने को लेकर राजी नहीं है। पीसीबी इस मौके को अपने हाथ से नहीं गंवाना चाहती है।
गौरतलब है कि साल के अंत में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर श्रीलंका, पाकिस्तान के खिलाफ यह वनडे सीरीज खेलने की योजना बना रही थी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी चाहते थे कि श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश बोर्ड को मिलकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल के लिए मनाना चाहिए था, लेकिन जिस तरह का रवैया इन बोर्ड का रहा है, उसको देखकर पीसीबी प्रमुख नाखुश हैं.