पीएसएल 2022 के लिए PCB ने किया प्लेइंग कंडीशन का ऐलान

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 की प्लेइंग कंडीशन का ऐलान हो गया है, जिसमें इस संस्करण में नो बॉल का फैसला टेलीविजन अंपायर करेगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
PSL Trophy. (Photo Source; Twitter)

PSL Trophy. (Photo Source; Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 को शुरू होने में महज तीन दिन का समय शेष रह गया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से टीमों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं जिससे लीग के सही समय पर शुरू होने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पीएसएल 2022 की प्लेइंग कंडीशन का ऐलान कर दिया है।

PCB ने जारी की पीएसएल 2022 की प्लेइंग कंडीशन

Advertisment

बोर्ड द्वारा जारी शर्तों के तहत, यदि किसी टीम में कोरोना संक्रमित खिलाड़ी पाए जाते हैं तो वह तकनीकी समिति से खिलाड़ियों की रिजर्व पूल में से कुछ खिलाड़ी लेने की अनुमति मांग सकती है। वहीं, इस बार के संस्करण में नो बॉल का फैसला टेलीविजन अंपायर करेगा।

इसके अलावा आगामी संस्करण के खिताबी मुकाबले के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है ताकि बारिश होने की स्थिति में मैच को दूसरे दिन खत्म किया जा सके। हालांकि, यदि रिजर्व दिन भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो चैंपियन का फैसला अंक तालिका के जरिए होगा।

  • यदि किसी टीम में कोरोना वायरस से संक्रमित खिलाड़ी पाए जाते हैं, तो वह तकनीकी समिति से खिलाड़ियों की रिजर्व पूल से वैकल्पिक खिलाड़ी लेने की अनुमति मांग सकती है। (क्लॉज 1.2.5.1)
  • एक टीम में कम से कम 13 खिलाड़ी कोविड-19 निगेटिव होने चाहिए ताकि मैच खेला जा सके। (क्लॉज 1.2.5.2)
  • शुरुआती एकादश में कम से कम सात और अधिकतम आठ स्थानीय खिलाड़ी होने चाहिए, जिनमें से एक इमर्जिंग खिलाड़ी भी होना चाहिए। हालांकि, यदि कोई टीम कोविड से इस हद तक प्रभावित होती है कि उसके लिए प्रासंगिक आवश्यकताओं के अनुसार प्लेइंग 11 बनाना असंभव है, तो आवश्यकताओं को आवश्यक सीमा तक माफ कर दिया जाएगा। (क्लॉज 1.2.5)
  • फील्डिंग करने वाली टीम को पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद को निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय तक फेंकने की स्थिति में होना चाहिए। यदि वे ऐसी स्थिति में नहीं हैं, तो पारी के शेष ओवरों के लिए 30 गज के घेरे के बाहर एक कम क्षेत्ररक्षक को अनुमति दी जाएगी। (क्लॉज 13.8)
  • फाइनल के लिए एक रिजर्व दिन होगा। यदि रिजर्व दिन पर भी कोई परिणाम नहीं पाया जा सकता है तो 30 लीग मैचों के बाद अंक तालिका के शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। (क्लॉज 16.11.1)
  • नो बॉल का फैसला टेलीविजन अंपायर करेगा। (क्लॉज 21.5)
Advertisment
वहीं, अगर बात पीएसएल के सातवें संस्करण के वेन्यू की करें तो बोर्ड ने पहली ही घोषणा कर दी थी कि कराची के नेशनल स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबले होंगे। इसमें कराची में 15 मैच आयोजित किए जाएंगे जबकि लाहौर में 19 मुकाबले होंगे जिनमें नॉकआउट मैच शामिल हैं। 21 फरवरी को लीग चरण समाप्त होने के बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे।
Cricket News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE