पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 को शुरू होने में महज तीन दिन का समय शेष रह गया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से टीमों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं जिससे लीग के सही समय पर शुरू होने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पीएसएल 2022 की प्लेइंग कंडीशन का ऐलान कर दिया है।
PCB ने जारी की पीएसएल 2022 की प्लेइंग कंडीशन
बोर्ड द्वारा जारी शर्तों के तहत, यदि किसी टीम में कोरोना संक्रमित खिलाड़ी पाए जाते हैं तो वह तकनीकी समिति से खिलाड़ियों की रिजर्व पूल में से कुछ खिलाड़ी लेने की अनुमति मांग सकती है। वहीं, इस बार के संस्करण में नो बॉल का फैसला टेलीविजन अंपायर करेगा।
इसके अलावा आगामी संस्करण के खिताबी मुकाबले के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है ताकि बारिश होने की स्थिति में मैच को दूसरे दिन खत्म किया जा सके। हालांकि, यदि रिजर्व दिन भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो चैंपियन का फैसला अंक तालिका के जरिए होगा।
ये रहीं पीएसएल की प्लेइंग कंडीशन
- यदि किसी टीम में कोरोना वायरस से संक्रमित खिलाड़ी पाए जाते हैं, तो वह तकनीकी समिति से खिलाड़ियों की रिजर्व पूल से वैकल्पिक खिलाड़ी लेने की अनुमति मांग सकती है। (क्लॉज 1.2.5.1)
- एक टीम में कम से कम 13 खिलाड़ी कोविड-19 निगेटिव होने चाहिए ताकि मैच खेला जा सके। (क्लॉज 1.2.5.2)
- शुरुआती एकादश में कम से कम सात और अधिकतम आठ स्थानीय खिलाड़ी होने चाहिए, जिनमें से एक इमर्जिंग खिलाड़ी भी होना चाहिए। हालांकि, यदि कोई टीम कोविड से इस हद तक प्रभावित होती है कि उसके लिए प्रासंगिक आवश्यकताओं के अनुसार प्लेइंग 11 बनाना असंभव है, तो आवश्यकताओं को आवश्यक सीमा तक माफ कर दिया जाएगा। (क्लॉज 1.2.5)
- फील्डिंग करने वाली टीम को पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद को निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय तक फेंकने की स्थिति में होना चाहिए। यदि वे ऐसी स्थिति में नहीं हैं, तो पारी के शेष ओवरों के लिए 30 गज के घेरे के बाहर एक कम क्षेत्ररक्षक को अनुमति दी जाएगी। (क्लॉज 13.8)
- फाइनल के लिए एक रिजर्व दिन होगा। यदि रिजर्व दिन पर भी कोई परिणाम नहीं पाया जा सकता है तो 30 लीग मैचों के बाद अंक तालिका के शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। (क्लॉज 16.11.1)
- नो बॉल का फैसला टेलीविजन अंपायर करेगा। (क्लॉज 21.5)