पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें संस्करण में शनिवार को खबर आई कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए टूर्नामेंट को बीच में छोड़ने का फैसला किया है। वहीं अब सूचना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेम्स फॉकनर के पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसको लेकर पीसीबी ने एक बयान जारी किया और मामले के बारे में स्पष्टीकरण दिया है। पीसीबी ने कहा कि वे फॉकनर के व्यवहार से निराश और नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में किसी भी खिलाड़ी ने भुगतान को लेकर कभी शिकायत नहीं की।
पीसीबी ने जारी किया बयान
बयान में कहा गया, 'पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स जेम्स फॉकनर के व्यवहार से निराश हैं, जो 2021 एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग में अबू धाबी-लेग का भी हिस्सा थे। सभी प्रतिभागियों के साथ हमेशा सम्मान के साथ व्यवहार किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीसीबी और फ्रेंचाइजी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है।
पीसीबी और फ्रेंचाइजी द्वारा फैसला लिया गया है कि जेम्स फॉकनर को भविष्य में एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग में ड्राफ्ट नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट और एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग को बदनाम करने की कोशिश थी।
लाहौर छोड़ने से पहले फॉकनर ने तोड़ा होटल का झूमर
पीसीबी ने यह भी कहा कि जिन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेला है, उनके पास कहने के लिए अच्छी बातें हैं। कई खिलाड़ी 2016 संस्करण के बाद से टूर्नामेंटा का हिस्सा बने हुए हैं। इससे टूर्नामेंट को मजबूत और ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी।
पीसीबी ने खुलासा किया कि उन्होंने फॉकनर की फीस को उनके खाते में पहले ही ट्रांसफर कर दिया था और अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक दूसरे खाते में पैसे भेजने के लिए कह रहे हैं। इस बीच जेम्स फॉकनर ने लाहौर से निकलने से पहले होटल के झूमर को भी कथित रूप से तोड़ दिया।