पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर अपने अजीबो-गरीब निर्णयों के कारण सुर्खियों में रहता है। पिछले दिनों एक खबर आई थी, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर टीम को इंग्लैंड में रहते हुए ही ऑनलाइन तरीके से सलाह मशविरा देंगे।
पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहा है, तो उसकी खूब आलोचना भी होती है। पूर्व खिलाड़ी अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना करते हुए अक्सर देखे जाते हैं।
बीच में एक दौर आया, जब बाबर आजम खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। तब पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी कप्तानी पर जमकर निशाना साधा था, लेकिन हाल ही में एक क्रिकेट वेबसाईट से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने साफ कर दिया है कि बाबर आजम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान टीम के कप्तान बने रहेंगे।
PCB चेयरमैन ने बाबर की कप्तानी दिया जवाब
कुछ दिनों पहले नजम सेठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और मीडिया और क्रिकेट जानकारों से बाबर की कप्तानी पर विवाद पैदा नहीं करने का आग्रह किया।
क्रिकइन्फो को दिए अपने बयान में सेठी ने कहा, 'कुछ महीनों से मीडिया और क्रिकेट जगत खेल के सभी फॉर्मेट में बाबर आजम को कप्तान बनाए रखने के पक्ष और विपक्ष पर चर्चा कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि बाबर की कप्तानी पर आप सब लोग एकमत होंगे, कभी-कभी उनकी कप्तानी में किए गए निर्णय टीम के पक्ष में नहीं गए हैं, लेकिन खेल में ऐसे होता रहता है। पाकिस्तानी टीम के हित के लिए हमें बाबर का समर्थन करना चाहिए और मामले को विवादास्पद नहीं बनाना चाहिए।'
घरेलू टेस्ट सीरीज में बाबर का शर्मनाक रिकॉर्ड
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान एशिया कप और वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में भले ही कामयाब रही थी, लेकिन घरेलू टेस्ट सीरीज में बाबर का रिकॉर्ड बिल्कुल अच्छा नहीं है। पाकिस्तान टीम पिछले 1 साल में न्यूजीलैंड से लेकर इंग्लैंड तक से घरेलू सरजमी पर सीरीज जीतने में नाकाम रही है।
घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 3-0 से शिकस्त दी थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज ड्रॉ हुई थी।