पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे सीरीज में दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज में दर्शकों ने रूचि नहीं दिखाई है, इसलिए वनडे सीरीज में दर्शकों की फ्री इंट्री होगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pakistan - West Indies ( Image Credit: Twitter)

Pakistan - West Indies ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की कमी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता की लकीरें खींच दी है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज में दर्शकों ने रूचि नहीं दिखाई है। इसलिए पीसीबी ने फैसला किया है कि वनडे सीरीज में दर्शकों की फ्री इंट्री होगी।

Advertisment

पिछेल दो महीनों में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान इस समय तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है और गुरुवार 16 दिसंबर को होने वाले सीरीज के तीसरे मैच में क्लीन-स्वीप करना चाहेगा।

ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में हो रहे हैं और बड़ी संख्या में प्रशंसक नहीं आए हैं। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्तब्ध है। दर्शकों की दिलचस्पी में कमी के कारण पीसीबी वनडे सीरीज के लिए दर्शकों की फ्री इंट्री देने पर मजबूर हो गया है। क्रिकेट पाकिस्तान के रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने इसके लिए बैठक की है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात पर सहमति बनी कि पीसीबी आगामी 50 ओवर के मैचों के लिए प्रशंसकों से कोई पैसा नहीं लेगा। वनडे सीरीज शनिवार 18 दिसंबर से कराची में ही शुरू होने वाली है।

Advertisment

वसीम अकरम ने किया ट्वीट

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पीसीबी को लताड़ा था और ट्वीट के जरिए अपनी राय रखी थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बहुत चिंताजनक है। यह गली का खेल नहीं है यह एक अंतरराष्ट्रीय सीरीज है।'

वसीम अकरम ने आगे लिखा, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के टी-20 मैच में एक खाली स्टेडियम देखकर दुख हुआ है, खासकर पिछले महीने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन के बाद। मुझे पूरा यकीन है कि मुझे पता है क्यों लेकिन मैं आपसे सुनना चाहता हूं! बताइये, भीड़ कहां है और क्यों ?

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने मंगलवार को दूसरा मैच नौ रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

Advertisment
Pakistan tour of West Indies 2021 General News West Indies Cricket News Pakistan Babar Azam T20-2021