पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की कमी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता की लकीरें खींच दी है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज में दर्शकों ने रूचि नहीं दिखाई है। इसलिए पीसीबी ने फैसला किया है कि वनडे सीरीज में दर्शकों की फ्री इंट्री होगी।
पिछेल दो महीनों में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान इस समय तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है और गुरुवार 16 दिसंबर को होने वाले सीरीज के तीसरे मैच में क्लीन-स्वीप करना चाहेगा।
ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में हो रहे हैं और बड़ी संख्या में प्रशंसक नहीं आए हैं। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्तब्ध है। दर्शकों की दिलचस्पी में कमी के कारण पीसीबी वनडे सीरीज के लिए दर्शकों की फ्री इंट्री देने पर मजबूर हो गया है। क्रिकेट पाकिस्तान के रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने इसके लिए बैठक की है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात पर सहमति बनी कि पीसीबी आगामी 50 ओवर के मैचों के लिए प्रशंसकों से कोई पैसा नहीं लेगा। वनडे सीरीज शनिवार 18 दिसंबर से कराची में ही शुरू होने वाली है।
वसीम अकरम ने किया ट्वीट
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पीसीबी को लताड़ा था और ट्वीट के जरिए अपनी राय रखी थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बहुत चिंताजनक है। यह गली का खेल नहीं है यह एक अंतरराष्ट्रीय सीरीज है।'
वसीम अकरम ने आगे लिखा, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के टी-20 मैच में एक खाली स्टेडियम देखकर दुख हुआ है, खासकर पिछले महीने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन के बाद। मुझे पूरा यकीन है कि मुझे पता है क्यों लेकिन मैं आपसे सुनना चाहता हूं! बताइये, भीड़ कहां है और क्यों ?
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने मंगलवार को दूसरा मैच नौ रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।