चार देशों की सीरीज का प्रस्ताव रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ तीन देशों की वार्षिक टी-20 सीरीज की मेजबानी करने की योजना पर काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल गेम्स के दौरान होने वाली अंतरराष्ट्रीय बोर्ड की बैठक में अपनी प्रस्तावित योजना को पेश करेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड चार देशों की प्रस्तावित सीरीज के विकल्प के रूप में इस योजना पर काम कर रहा है। पिछली बैठक में पीसीबी अध्यक्ष ने चार देशों वाली सीरीज का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे अन्य सदस्यों का पर्याप्त समर्थन नहीं मिला और इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया।
पीसीबी योजना पर काम कर रहा है- सूत्र
एक सूत्र ने कहा कि, 'बोर्ड योजना पर काम कर रहा है और यह चार देशों की वार्षिक योजना का एक विकल्प है, जिसे रमीज राजा ने पिछली अंतरराष्ट्रीय बैठक में प्रस्तावित किया था और इसे अन्य सदस्यों से जरूरी समर्थन नहीं मिला था। इसे स्थगित कर दिया गया था।'
सूत्र ने आगे बताया कि, 'ट्राई सीरीज के लिए एक छोटी विंडो को खोजने और तरीकों पर जल्द ही काम किया जाएगा और रमीज को लगता है कि यह वार्षिक आधार पर हो सकता है। रमीजा राजा के बीसीसीआई प्रमुख और अन्य बोर्ड प्रमुखों के साथ अच्छे संबंध हैं और इस कारण से उन्हें विश्वास है कि ट्राई सीरीज की योजना अगले साल तक पूरी हो सकती है।'
उन्हों कहा कि, 'बैठक में रमीजा राजा इंडियन टी-20 लीग की विंडो में विस्तार के बीसीसीआई के किसी आग्रह का इस्तेमाल ट्राई सीरीज के अपने प्रस्ताव को स्वीकार कराने के लिए कर सकते हैं। जब ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी पाकिस्तान में थे तो रमीज राज के साथ बातचीत सकारात्मक थी।'