भारत और पाकिस्तान की टीम 20-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वार्म अप मैच खेल रही है। लेकिन उनके बोर्ड आपस में ही भीड़ गए हैं। दरअसल, एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और वह यह है कि, पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में भारतीय टीम को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाना होगा।
यह बात काफी सुर्खियों में थी की राजनीतिक तनाव के बावजूद भी क्या भारत को पाकिस्तान जाना पड़ेगा? हालांकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ कह दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा, "यह टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। मैं यह बात एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष के तौर पर कह रहा हूं। हम पाकिस्तान नहीं जा सकते, और वे यहां नहीं आ सकते। पहले भी एशिया कप एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया है।"
रमीज राजा को लगी मिर्ची
जय शाह का यह बयान सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को बड़ी मिर्ची लगी है। उन्होंने शाह को जवाब देने के लिए कुछ बड़ी बातें भी बोल दी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि वह भी भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम को नहीं भेजेंगे।
उन्होंने इंडिया टीवी के हवाले से कहा कि, "इस समय हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन हाँ, हम चीजों को गौर करेंगे और अगले महीने मेलबर्न में क्रिकेट बोर्ड की बैठक में इस मामले को उठाएंगे। जय शाह के बयान से पीसीबी के सभी अधिकारी हैरान, क्योंकि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में सितंबर 2023 में होगा और इस चीज को लगभग एक साल बाकी है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह सोच रहा है कि जय शाह ने किस हक से यह बयान दिया है कि वह एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छीन कर यूएई को देंगे। क्योंकि हमें मेजबानी का अधिकार अध्यक्ष ने नहीं एसीसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए थे।"
रमीज राजा के वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले बयान पर लोग उनका ट्विटर पर मजाक बना रहे हैं। आइए देखें वो ट्वीट
"Khabar mein aana hai toh kuch bhi bolo" #RamizRaja #India #PakistanCricket #AsiaCup2023
— Snehasis Mukherjee (@snehasi86570371) October 19, 2022
Ramiz Raja bhaii Ya to ni araha Pakistan Ab kya hoga 😂😂#ShaheenShahAfridi #BCCI #PAKvsIND #RamizRaja #AsiaCup2023 #T20WC2022 pic.twitter.com/GccTtXZ7s8
— 𝓓𝓲𝔂𝓪𝓻_𝓚𝓱𝓪𝓷 (@Diyar_Khan01) October 19, 2022
Why not PCB and Ramiz Raja take a stand and handover Hafiz and Dawood to India ?
— 🙏abhi always right🙏 (@abhialwaysright) October 19, 2022
Ramiz Raja be like - Agar hindustan hame bheek dene pakistan nhi aayega to ham bhi bheek mangne hindustan nhi jayenge 😂😂
— Mysterio (@KaranDe90087405) October 19, 2022
“50% of PCB is run on ICC funding and 90% of ICC is run on BCCI funding. India is running PCB. Modi ji can shut down PCB the day he wants.” -PCB Chairman Ramiz Raja.
— DhruvLathia (@dhruv_lathia) October 19, 2022
If Pakistan won't come to India, the world cup will continue.
— Inderjeet Gusain (@OfficialInderJ) October 19, 2022
If India won't travel to Pakistan, the Asia cup will be shifted to another location.
India dominates cricket and ICC earns 88% from India. They can't say No to India/BCCI.
Even Ramiz Raja said that publicly. https://t.co/YspyMNrXqe
Halat nazuk toh mujhe Ramiz Raja ki lag rahi hai abhi. Dekhlo kahi zehar naa kha le. 🤣🤣
— Anurag. (@anuragsupadhyay) October 19, 2022