Advertisment

पीसीबी ने पावर हिटिंग बैटिंग कोच के लिए मांगे आवेदन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार पाकिस्तान टीम के लिए पावर-हिटिंग बैटिंग कोच पद के लिए विज्ञापन दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए पावर हिटिंग बल्लेबाजी कोच पद के लिए विज्ञापन दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने लाहौर में हाई-परफार्मेंस सेंटर में पांच अन्य कोचिंग पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। कोचिंग के पांच पदों में से हाई-परफॉर्मेंस कोच का पद एक है।

Advertisment

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज़ राजा चाहते थे कि क्रिकेटर आधुनिक क्रिकेट की मांगों के अनुसार खुद को तैयार करें। यही कारण है कि पीसीबी ने पावर हिटिंग बल्लेबाजी कोच के लिए विज्ञापन दिया है। पीसीबी ने पांच कोचों की नियुक्ति के मानदंडों के बारे में भी बताया।

बयान में कहा गया कि हाई परफार्मेंस कोच के पास पिछले 10 वर्षों में कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए, जिसमें एलाइट खिलाड़ियों/ या राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए लाइफ कोच के रूप में भी शामिल है।' बोर्ड ने कहा, 'अन्य चार कोचों के लिए योग्यता पिछले 10 वर्षों में न्यूनतम पांच साल का कार्य अनुभव और साथ ही लेवल थ्री क्रिकेट कोचिंग मान्यता है।'

पीएसएल की तैयारी में जुटे खिलाड़ी

Advertisment

पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 में लगातार पांच मैच जीते। पाकिस्तान ने भारत, नामीबिया, स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों का हार का सामना करना पड़ा।

टीम ने इसके बाद बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हराया। इसके बाद उसने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया। इसके अलावा पाकिस्तान ने कराची के नेशनल स्टेडियम में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया। हालांकि कैंप में कोरोना के मामले आने के बाद वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया।

वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी इस महीने के अंत में शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग 2022 संस्करण में खेलने के लिए तैयार हैं। जबकि हारिस रऊफ और शादाब खान समेत पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी बिग बैश लीग 2021-22 में खेल रहे हैं।

Cricket News General News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE