इस साल सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक तगड़ा झटका लगा है। 19 जून की आधी रात पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने ट्वीट के जरिए चेयरमैन के पद पर नहीं बने रहने की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया।
नजम सेठी के इस ट्वीट से पाकिस्तान में खलबली मच गई थी। वहीं नजम सेठी के बाद जका अशरफ के अगले पीसीबी अध्यक्ष बनने की सबसे अधिक संभावना है। इस बीच 21 जून को ऐसी खबरें सामने आईं कि मीडिया से बातचीत के दौरान अशरफ ने एसीसी से नाराजगी जताते हुए हाइब्रिड मॉडल को खारिज करने की बात कही थी। उनके इस बयान के चलते एक बार फिर एशिया कप के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गई।
नए संभावित पीसीबी चयरमैन अशरफ ने रातों-रात बदले बयान
इस साल के एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाला है। एशिया कप को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टूर्नामेंट को लेकर आए दिन दोनों ओर से कई विवादित बयान आते रहते हैं। इससे पहले आयोजित एसीसी की जनरल मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया गया। जिसके तहत पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
इस पूरे मामले को इस अंजाम तक पहुंचाने में पूर्व पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने बड़ी भूमिका निभाई थी। इस बीच नजम सेठी के बाद संभावित पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ 21 जून को दिए अपने बयान से पलटते नजर आए। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ के आगामी एशिया कप के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकारने की ओर इशारा किया है। अशरफ के इस तरीके के अजीब हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर पीसीबी को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
मेरी व्यक्तिगत राय में, यह पूरा हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के लिए फायदेमंद नहीं है- जका अशरफ
पीसीबी के नए चेयरमैन के संभावित उम्मीदवार जका अशरफ, पूर्व पीसीबी चेयरमैन के हाईब्रिड मॉडल से खुश नहीं है। अशरफ ने 21 जून को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह मॉडल पाकिस्तान के लिए फायदेमंद नहीं है और मेजबान देश होने के नाते इसे बेहतर तरीके से संभाला जाना चाहिए था। जिससे टूर्नामेंट मेजबान देश में ही खेला जाता।
अशरफ ने आगे कहा, “मेरी व्यक्तिगत राय में, यह पूरा हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के लिए फायदेमंद नहीं है और मुझे यह पसंद नहीं आया। मेजबान होने के नाते पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए बेहतर बातचीत करनी चाहिए थी कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए। श्रीलंका बड़ी संख्या में मैचों का आयोजन कर रहा है और पाकिस्तान केवल चार मैचों की मेजबानी करेगा। मुझे लगता है यह मॉडल देश के लिए अच्छा नहीं है।
यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
He was sleeping all these times
— Prakash (@pxakaxh) June 22, 2023
Kuch to stand lo bosd walo , itne to jldi logo k rang nhi bdlte jitne inke stand bdltee haiii
— Official father of PKMKB ❤️ (@Harshit34968863) June 22, 2023
Beggars can't be choosers.
— 🦅 (@HustlerAkshat) June 22, 2023
Toh phir itna drama kyun kar raha tha
— Ramakanta Sena (@Ramakantasena) June 22, 2023
Aukat pe aagaye 🤣🤣🤣🤣
— Himank (@hitmank45) June 22, 2023
Kya Natak Chalrahe Bhai,,kabi Nahi kabhi Ha
— జావిద్/जाविद/جاوید.NTR🇮🇳 (@iamjavid111) June 22, 2023
Aagya na Line me😆🤣!
— BEN (@Cricalltime999) June 22, 2023
Kya Chu.... Aur Paltu Chairman Hai 🤡😂
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) June 22, 2023
😆😂🤣 pic.twitter.com/RpkXxLB43P
— Johns (@JohnyBravo183) June 22, 2023
So will Pak play in srilanka ? Or not ... Plz reply bro
— Venky_K (@VenkyK_Offic) June 22, 2023
Aukat pe aagaye 🤣🤣🤣🤣
— Himank (@hitmank45) June 22, 2023