DC vs SRH: आईपीएल (IPL) 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया। दोनों टीम के बीच हुए पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन इस मैच में हैदराबाद ने 9 रन से जीत दर्ज कर हार का बदला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पूरे सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से भी बेहद निराशाजनक रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने खेले गए 8 मैच में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अब आठवें पायदान पर और दिल्ली कैपिटल्स 8 मैच में दो जीत के साथ दसवें पायदान है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यहां से प्लेऑफ में जगह बनाना बेहद ही मुश्किल है।
DC vs SRH: हैदराबाद ने 20 ओवर में बनाए 197 रन बनाए
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इस बड़े स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अभिषेक शर्मा पारी के शुरुआत से 12वें ओवर तक टीके रहे और टीम के लिए 36 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहा था लेकिन वह टीम के लिए खड़े रहे।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने आखिरी के ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उसके बाद सिर्फ अब्दुल समद थे जिन्होंने 28 रनों की पारी खेली और अकील हुसैन ने 16 रन बनाए। टीम के बड़े बल्लेबाज जैसे मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी एडेन मार्करम और हैरी ब्रुक ने काफी निराश किया।
दिल्ली की मेहनत गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर ही दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट किया। वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की, जिसने दिल्ली की टीम में एक उम्मीद जगाई। लेकिन दोनों के आउट होते ही दिल्ली की पारी पोरी लड़खड़ा गई और टीम इस मुकाबले में 9 रनों से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।
फिलिप साल्ट ने 35 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली तो वहीं, मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। लेकिन यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। अक्षर पटेल ने आखिरी के ओवर में थोड़ा संघर्ष किया लेकिन वह भी फेल रहे, उन्होंने 14 गेंदों में 29 रन बनाए।
DC vs SRH : दिल्ली की हार पर फैंस का रिएक्शन बेहद ही बेजोड़
Action and reaction pic.twitter.com/Du6Rx8Xrd5
— unknown user (@tamilan_jr) April 29, 2023
Kavya Akka: Hello Appa 😁 pic.twitter.com/ccprlVPeid
— 🇮🇳ꪜ𝐢𝐧𝐨⁹⁶🚩 (@vinoo_96) April 29, 2023
Delhi should send axar at 9 from the next game
— Cricket troll corner (@adityaraj2kfrek) April 29, 2023
#SackPonting Please Bhai yeh Banda Axar ko tab batting karayega jab RRR 15 ka ho 🤬🤬
— Cric Boy 𓃵 (@AJAvinash1817) April 29, 2023