/sky247-hindi/media/post_banners/LZGC3WVmMHZLWP77xKl4.png)
Celebration at Ravi Bishnoi’s house. (Photo source: Twitter/Express Sports)
बीसीसीआई ने बुधवार 26 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों के सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इसमें रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं रवि बिश्नोई को भी टीम में जगह दी गई है और वेस्टइंडीज के खिलाफ वह डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे। जैसे ही टीम इंडिया में बिश्नोई के चयन की खबर की पुष्टि हुई राजस्थान में उनके घर के बाहर जश्न का माहौल हो गया।
भारतीय टीम में उनके चयन की खबर के बाद बिश्नोई के घर के बाहर जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। लोग ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी के माहौल में नाच रहे थे। देखते ही देखते बिश्नोई के घर के बाहर जश्न का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और देश के कोने-कोने से लोगों ने उन्हें बधाई संदेश भेजें।
अंडर-19 विश्व कप और इंडियन टी-20 लीग में किया प्रभावित
2020 में अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह छह मैचों में 17 विकेट के साथ 2020 अंडर-19 विश्व कप के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। पारंपरिक लेग स्पिनरों से अलग रवि बिश्नोई गेंद को अधिक हवा नहीं देते हैं। वह इसके बजाय स्टंप्स पर गेंदबाजी करना पसंद करते हैं और इस दृष्टिकोण ने उन्हें बहुत सफलता दिलाई है।
Celebration outside Ravi Bishnoi's house after getting selected for Indian team today. Source: Indian Express pic.twitter.com/K8iEYboQVO
— Express Sports (@IExpressSports) January 26, 2022
रवि बिश्नोई ने इंडियन टी-20 लीग के पिछले संस्करण में सभी को काफी प्रभावित किया। उन्होंने पिछले दो संस्करणों में पंजाब के लिए 23 मैच खेले और 24 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 7 से नीचे था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय स्पिनरों के असफल होने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मौका मिल सकता है और बुधवार को बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी।
हाल ही इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन से पहले नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने बिश्नोई को टीम में चुना है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में अन्य स्पिन-गेंदबाजी के विकल्प हैं। अब देखना यह है कि रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान
भारत की टी-20 टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल