Advertisment

लोगों को पंत से नहीं मिलना चाहिए, उसे इंफेक्शन का खतरा है- डीडीसीए निदेशक 

शनिवार 31 दिसंबर को डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा घायल ऋषभ पंत से मिलने देहारदून के मैक्स हाॅस्पिटल पहुंचे है।

author-image
Justin Joseph
New Update
लोगों को पंत से नहीं मिलना चाहिए, उसे इंफेक्शन का खतरा है- डीडीसीए निदेशक 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट में घायल होने के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं शनिवार 31 दिसंबर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनसे मिलने के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा है कि वह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस बात की गुजारिश की है कि लोगों को पंत से मिलना नहीं चाहिए, क्योंकि उन्हें इंफेक्शन का खतरा है।

Advertisment

पंत को किया जा सकता है एयरलिफ्ट

बता दें कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली के कहने के बाद निदेशक श्याम शर्मा पंत से मिलने देहरादून पहुंचे थे और वह पंत की हालत पर नजदीकी से निगरानी भी कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो पंत को देहरादून से दिल्ली एयर लिफ्ट भी किया जा सकता है और इसकी व्यवस्था हमारी होगी।

Advertisment

बता दें कि ऋषभ पंत का दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोहम्मदपुर जाट के नजदीक कार एक्सीडेंट हो गया था। कार से कंट्रोल होने के बाद उनकी गाड़ी से साइड रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली।

हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों की सहायता से पंत को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल देहरादून शिफ्ट कर दिया।

श्याम शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Advertisment

बता दें कि 31 दिसंबर को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पंत से मिलने के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने मीडिया को दिए बयान में कहा, जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए, क्योंकि इंफेक्शन के चांस हैं।

ऋषभ से मिलने के लिए कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होना चाहिए और उनसे मिलने आने वाले लोगों को इससे बचना चाहिए क्योंकि पंत को इंफेक्शन होने की आशंका है।

 

Cricket News India Rishabh Pant