भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट में घायल होने के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं शनिवार 31 दिसंबर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनसे मिलने के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा है कि वह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस बात की गुजारिश की है कि लोगों को पंत से मिलना नहीं चाहिए, क्योंकि उन्हें इंफेक्शन का खतरा है।
पंत को किया जा सकता है एयरलिफ्ट
बता दें कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली के कहने के बाद निदेशक श्याम शर्मा पंत से मिलने देहरादून पहुंचे थे और वह पंत की हालत पर नजदीकी से निगरानी भी कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो पंत को देहरादून से दिल्ली एयर लिफ्ट भी किया जा सकता है और इसकी व्यवस्था हमारी होगी।
बता दें कि ऋषभ पंत का दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोहम्मदपुर जाट के नजदीक कार एक्सीडेंट हो गया था। कार से कंट्रोल होने के बाद उनकी गाड़ी से साइड रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली।
हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों की सहायता से पंत को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल देहरादून शिफ्ट कर दिया।
श्याम शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि 31 दिसंबर को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पंत से मिलने के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने मीडिया को दिए बयान में कहा, जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए, क्योंकि इंफेक्शन के चांस हैं।
ऋषभ से मिलने के लिए कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होना चाहिए और उनसे मिलने आने वाले लोगों को इससे बचना चाहिए क्योंकि पंत को इंफेक्शन होने की आशंका है।