भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी स्विंग से तूफान ला दिया है। उन्होंने अपने स्विंग से इंग्लैंड टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को दोनों मुकाबले में जल्दी आउट कर दोनों बार इंग्लैंड की टीम को बड़े दबाव में डाला है। भुवी ने गेंद को इस तरह लहराया की इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज उनके आगे पानी भरते नजर आए।
भुवी चोटिल होने के कारण कई बार थे टीम से थे बाहर
भुवी पिछले कुछ सालों से कई फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे थे। भुवी को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन टी-20 लीग 2020 से बाहर कर दिया गया था।
इसके बाद इंडियन टी-20 लीग 2021 के पहले हाफ में जांघों में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान छोड़कर आराम पर जाना पड़ा। यहाँ तक की टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी वह फिटनेस के कारण बेंच किए गए थे।
भुवी ने पत्रकारों को बताया कैसे चोटिल होने के बाद वापसी की
भुवी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। लेकिन मैं फिजियो, प्रशिक्षकों के साथ मिलकर खुद को ठीक करने के लिए काम कर रहा था। अगर आप खेल से दूर रहते हैं तो आप निराशा महसूस करते हैं, लेकिन आप वापसी का इंतेजार भी करते हैं। सौभाग्य की बात है की मैं वापसी कर चुका हूँ और फिरसे भारत के लिए खेल रहा हूँ।"
भुवनेश्वर ने दिखाया गजब का स्विंग
भुवी को स्विंग का किंग कहा जाता है और उन्होंने अपनी वापसी कर इस बात को फिरसे सही साबित किया है। दूसरे टी-20 मैच में भुवी ने 5 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर 15 रन दिए, उसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल है। भुवी को इस प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। भारत ने इस मैच को 49 रनों से जीत लिया।
भारत को 2-0 की बढ़त दिलाने में सबसे बड़ा हाथ भुवी की गेंदबाजी का भी है। पहले टी -20 में उन्होंने 3 ओवरों में 1 विकेट लेकर 10 रन दिए थे। भुवनेश्वर तीसरे टी-20 मुकाबले में भी इंग्लैंड को अपनी स्विंग से परेशान करने के लिए तैयार होंगे।