/sky247-hindi/media/post_banners/91483isAcdddxLk0jYU9.jpg)
Perth Scorchers
बिग बैश लीग में आज ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बजाय पर्थ स्कार्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी की बदौलत पर्थ स्कार्चर्स ने सिक्सर्स को 10 रनों हरा दिया। इस जीत के साथ ही स्कार्चर्स की टीम 9 मैचों में 29 अंक के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टाइमल मिल्स और एंड्रयू टॉय ने 3-3 विकेट चटकाए।
स्कार्चर्स ने 20 ओवर में बनाए 143 रन
बिग बैश लीग के 34वें मैच में पर्थ स्कार्चर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। उन्हें जैक्सन ने 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। हालांकि इसके बाद कुर्टिस पैटसन और कॉलिन मुनरो ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाज 27-27 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद एरोन हार्डी के 45 के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। एश्टन एगर ने 29 रनों का योगदान दिया। सिक्सर्स की ओर से हेडन केर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
सिक्सर्स का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया
टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने जोश फिलिप (0) और जैक एडवर्ड्स (1) के विकेट शुरुआत में ही गंवा दिए। जेम्स विंस (5) और कप्तान हेनरिक्स (5) भी जल्द आउट हो गये। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद डेनियल क्रिश्चियन ने जरूर संघर्ष दिखाया।
उन्होंने 61 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज चल नहीं पाया और सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और मुकाबला 10 रन से हार गई। पर्थ स्कार्चर्स के लिए टाइमल मिल्स और एंड्रयू टॉय ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि लेन्स मॉरिस ने 2 विकेट लिए।
क्रिश्चियन का शानदार कैच
वहीं मैच के दौरान डेनियल क्रिश्चियन के एक कैच ने काफी सुर्खियां बटोरी। क्रिश्चियन कवर पर खड़े थे और पर्थ के कप्तान एश्टन टर्नर ने हेडन केर की गेंद को कवर के ऊपर से मारा, तभी क्रिश्चियन ने छलांग लगाकर कैच को पकड़ा। हालांकि वह कैच छूट गया और उन्होंने डाइव लगाते हुए दूसरे प्रयास में कैच को पकड़ लिया।
Everything's looking up for Dan Christian on the Gold Coast. What a catch!!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2022
A BKT Golden Moment | #BBL11pic.twitter.com/9L6QWzgHHx
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)