बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कार्चर्स ने गत चैंपियन सिडनी सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पर्थ स्कार्चर्स ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन सिडनी सिक्सर्स की टीम 16.2 ओवर में 92 रनों पर ही सिमट गई।
स्कार्चर्स के लिए लॉरी इवांस (नाबाद 76 रन) और एश्टन टर्नर (54 रन) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। इसके साथ ही पर्थ स्कार्चर्स चौथी बार बीबीएल ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी।
25 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद उभरी स्कार्चर्स
मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर स्कॉर्चर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कार्चर्स ने 6 विकेट पर 171 रन बनाए। एक समय टीम का स्कोर 25 रन पर 4 विकेट था, लेकिन लॉरी इवांस और एश्टन टर्नर की अर्धशतकों की मदद से एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद मिली। इवांस ने 41 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि टर्नर ने 35 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।
टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स वास्तव में चुनौती पेश नहीं कर पाई और देखते ही देखते पूरी टीम ढेर हो गई। हालांकि डेनियल ह्यूज ने शानदार 42 रन बनाए, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला। सिक्सर्स की टीम 92 रन पर ऑलआउट हो गई।
एश्टर टर्नर ने साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा की
खिताब जीतने के बाद कप्तान एश्टन टर्नर काफी खुश नजर आए और उन्होंने साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कोई भी कप्तान यहां खड़ा होगा और इस टूर्नामेंट को जीतने में आने वाली बाधाओं के बारे में बात करेगा। सिक्सर्स पिछले दो वर्षों से सबसे अच्छी टीम रही है।'
टर्नर ने आगे कहा, 'उन्होंने हमें सिखाया कि इन विकेटों पर कैसे खेलना है। इस सीजन में आपने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह तारीफ के काबिल है। हर किसी के प्रयास के बिना यह संभव नहीं हो सकता। हम भाग्यशाली हैं कि हमने इस टूर्नामेंट को अंजाम दिया।'