in

एशेज सीरीज पर कोरोना का खौफ, 5वें टेस्ट मैच का वेन्यू बदला

पर्थ स्टेडियम में पांचवें एशेज टेस्ट का आयोजन अब नहीं होगा।

A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)
A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट के वेन्यू को बदल दिया गया है और अब यह पर्थ में नहीं होगा। 5वां टेस्ट मैच 14 जनवरी 2022 को शुरू होने वाला है। हालांकि नये वेन्यू के बारे में अभी कोई अपडेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नहीं आई है। यह फैसला कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सख्त नियमों को ध्यान में रखकर लिया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि वह निराश हैं कि 5वें एशेज टेस्ट मैच का आयोजन अब पर्थ में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को स्वीकार करते हैं। हॉकले ने माना कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने व्यवस्था करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रहा।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक पर्थ में नहीं देख पायेंगे मैच

उन्होंने कहा ‘हम हाल के महीनों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार, संबंधित एजेंसियों और पर्थ स्टेडियम के प्रयासों को स्वीकार करते हैं और उनकी सराहना करते हैं। हम बहुत निराश हैं कि हम पर्थ स्टेडियम में पांचवें एशेज टेस्ट का आयोजन करने में असमर्थ हैं।

निक हॉकले ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि हमने मौजूदा सीमा और स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत काम करने के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के साथ साझेदारी में सभी प्रयास किये, लेकिन दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हो पाया।

हॉकले ने यह भी कहा कि वह निराश हैं, क्योंकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक पर्थ में खेले जाने वाले एशेज टेस्ट मैच को नहीं देख पायेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से निराश हैं, जो नए स्टेडियम में पहली बार एशेज टेस्ट देखने के लिए उत्सुक थे।’

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में 8 दिसंबर से खेला जायेगा और इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इसके बाद एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी अगले 3 टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे। 5वें एशेज टेस्ट मैच के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है।

 

Ravichandran Ashwin

तो क्या रविचंद्रन अश्विन ही तोड़ेंगे मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड !

Galle Gladiators

लंका प्रीमियर लीग 2021: मैच 2 & 3 प्रिव्यू, दांबुला जायंट्स बनाम कैंडी वॉरियर्स, कोलंबो स्टार्स बनाम गाले ग्लैडिएटर्स