पाकिस्तान सुपर लीग में गुरुवार को खेले गए 24वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड पर 10 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हारिस के 70 रनों की बदौलत पेशावर जाल्मी ने 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पेशावर जाल्मी की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मोहम्मद हारिस ने खेली शानदार पारी
वहाब रियाज की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद हारिस ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इस साझेदारी में हजरतुल्लाह सिर्फ 13 रनों का योगदान दे सके। इसके बाद मोहम्मद हारिस भी 32 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
मध्यक्रम में यासिर खान और शोएब मलिक ने मोर्चा संभाला, लेकिन यासिर खान ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं शोएब मलिक ने 23 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। फिर भी पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस्लामाबाद की ओर से फहीम अशरफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए।
आजम खान की 85 रनों की पारी गई व्यर्थ
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और मुबसिर खान ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी करके बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी नींव रखी। गुरबाज ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। हालांकि पेशावर के गेंदबाजों ने गुरबाज और दानिश अजीज को आउट कर वापसी की।
एक छोर से इस्लामाबाद यूनाइटेड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, जबकि दूसरे छोर से आजम खान रन बनाते रहे। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन रन रेट के दबाव में वह 19वें ओवर में आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद पेशावर की उम्मीदें खत्म हो गई और वह मुकाबला 10 रन से हार गई। आजम खान ने 45 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। पेशावर की ओर से सलमान इरशाद ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। मोहम्मद हारिस को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।