पाकिस्तान सुपर लीग के 22वें मैच में पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स पर 24 रनों से जीत दर्ज की। उस्मान कादिर का शानदार गेंदबाजी की मदद से पेशावर ने लक्ष्य का बचाव किया और ग्लैडिएटर्स की टीम को 161 रन के स्कोर पर रोक दिया। इससे पहले पेशावर जाल्मी ने शोएब मलिक और हुसैन तलत की अर्धशतकों के बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए।
पेशावर जाल्मी ने कराची के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हजरतुल्लाह जजई सिर्फ एक रन के स्कोर पर नसीम शाह को शिकार बने और इस प्रकार ग्लैडिएटर्स को पहली सफलता मिली। वहीं लियम लिविंगस्टोन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मात्र 6 रन के स्कोर पर पेशावर के दो महत्वपूर्ण विकेट गिर गए। इसके बाद फॉर्म में चल रहे मोहम्मद हारिस और अनुभवी शोएब मलिक ने पारी को संभाला।
शोएब मलिक-हुसैन तलत की अर्धशतकीय पारी
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को पचास रन के आंकड़ें तक पहुंचाया। हारिस 29 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शोएब मलिक दूसरे छोर से रन बनाते रहे। उन्हें हुसैन तलत का भरपूर साथ मिला और दोनों ने टीम को स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान 131 रन के स्कोर पर शोएब मलिक की पारी समाप्त हो गई। उन्होंने शानदार 41 गेंदों में 58 रन बनाए। वहीं तलत ने 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेली।
इसके बाद बेन कटिंग ने अंत में कुछ शॉट्स लगाए और 14 गेंदों में 36 रन की तेज तर्रार पारी खेली। पेशावर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। ग्लैंडिएटर्स को ओर से नसीम शाह को सर्वाधिक चार विकेट मिले।
विल स्मीड की 99 रनों की पारी हुई व्यर्थ
इस बीच लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चार ओवर के भीतर दो विकेट गंवा दिए। विल स्मीड ने एक छोर से पारी संभाला रखा लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला। उन्होंने 60 गेंदों में 99 रन बनाए। हालांकि, उनकी पारी व्यर्थ गई। ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी।
पेशावर जाल्मी की ओर से गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उस्मान कादिर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि सलमान ईरशाद को 2 विकेट मिले। वहीं लिविंगस्टोन, वहाब रियाज और हुसैन तलत को 1-1 विकेट मिला।