पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में शुक्रवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली कराची किंग्स को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स बाबर आजम के नाबाद 90 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन ही बना सकी।
कराची किंग्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया
मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पेशावर जाल्मी की ओर से हजरतु्ल्लाह जजई और कामरान अकमल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि कामरान अकमल ने 19 गेंदों में 21 रन की पारी खेली।
हैदर अली संघर्ष करते नजर आए और सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि शोएब मलिक ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर 28 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। बेन कटिंग ने 24 रनों का योगदान दिया। इस तरह पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। कराची किंग्स की ओर से उमैद आसिफ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
टीम को जीत नहीं दिला सके बाबर आजम
टारगेट का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 2 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। शरजील खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद साहिबजादा फरहान भी शून्य पर आउट हो गए। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद किंग्स को एक साझेदारी की जरूरत थी, जिसे बाबर आजम और इयान कॉकबेन ने बखूबी संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।
हालांकि 10वें ओवर में कॉकबेन 31 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी (10) और आमेर यामिन (20) के आउट होने के बाद किंग्स का स्कोर 128 रन पर 6 विकेट हो गया, जिसके बाद टारगेट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बाबर आजम के कंधों पर आ गई। हालांकि पेशावर के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और मैच को हाथ से जाने नहीं दिया।
बाबर आजम अंत तक टिके रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वह 63 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे। पेशावर जाल्मी के लिए मोहम्मद उमर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए।