Advertisment

PSL 2022: बाबर आजम की 90 रनों की पारी भी नहीं दिला सकी जीत, कराची किंग्स की लगातार चौथी हार

पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में शुक्रवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली कराची किंग्स को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam. (Photo source: Twitter)

Babar Azam. (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में शुक्रवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली कराची किंग्स को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स बाबर आजम के नाबाद 90 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन ही बना सकी।

Advertisment

कराची किंग्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया

मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पेशावर जाल्मी की ओर से हजरतु्ल्लाह जजई और कामरान अकमल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि कामरान अकमल ने 19 गेंदों में 21 रन की पारी खेली।

हैदर अली संघर्ष करते नजर आए और सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि शोएब मलिक ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर 28 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। बेन कटिंग ने 24 रनों का योगदान दिया। इस तरह पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। कराची किंग्स की ओर से उमैद आसिफ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Advertisment

टीम को जीत नहीं दिला सके बाबर आजम

टारगेट का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 2 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। शरजील खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद साहिबजादा फरहान भी शून्य पर आउट हो गए। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद किंग्स को एक साझेदारी की जरूरत थी, जिसे बाबर आजम और इयान कॉकबेन ने बखूबी संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

हालांकि 10वें ओवर में कॉकबेन 31 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी (10) और आमेर यामिन (20) के आउट होने के बाद किंग्स का स्कोर 128 रन पर 6 विकेट हो गया, जिसके बाद टारगेट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बाबर आजम के कंधों पर आ गई। हालांकि पेशावर के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और मैच को हाथ से जाने नहीं दिया।

बाबर आजम अंत तक टिके रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वह 63 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे। पेशावर जाल्मी के लिए मोहम्मद उमर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

Cricket News General News T20-2022 Babar Azam PAKISTAN SUPER LEAGUE Peshawar Zalmi Karachi Kings