भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों के टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। यह मैच 1 मार्च से शुरू है और पहले दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत दिख रही है। टीम इंडिया को स्पिनिंग ट्रैक पर 109 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 47 रनों की हो गई है। वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 07 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में दिखाई बेहतरीन बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 12 रनों के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड (09) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े जो भारत को काफी भारी पड़ा। टीम के गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में काफी परेशान दिखें। हालांकि, 108 के कुल स्कोर पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
जडेजा ने इसके बाद ख्वाजा को पवेलियन भेज टीम को बड़ी सफलता दिलाई। बता दें कि ख्वाजा भारत के लिए काफी घातक होते जा रहे थे, हालांकि उन्होंने जाते-जाते 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 146 के स्कोर पर जडेजा ने स्मिथ को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन के अंत तक टीके रहे। बता दें कि भारत की तरफ से चारों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।
भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई फिरकी में फंसा
पहले दिन में लंच के बाद भारतीय की पहली पारी केवल 109 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 22 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। लेकिन रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर और जडेजा 4 रन बनाकर लियोन का शिकार बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मर्फी ने विराट कोहली (22) को LBW कर भारत को छठा झटका दिया। इसके बाद श्रीकर भरत (17), अश्विन (03), उमेश यादव (17), सिराज (0) आउट हो गए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन ल्योन ने 3 व टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
पहले दो टेस्ट मैच में धाकड़ प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की ऐसी हालत देख फैंस काफी नाराज दिखे।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Reason behind Indian batting collapse.. 😅#INDvAUS pic.twitter.com/TMsBz9qeae
— Deepti 🇮🇳 (@SaffronJivi) March 1, 2023
— A (@goatkohIi) March 1, 2023
ye sala ye nhi kah sakta ki australia acha khela aaj😂😂😂😂😂😂
— Ankit 🇮🇳 (@Ankitrox0) March 1, 2023
KL ko VC aur playing 11 se drop karke agar yeh test har jaye aur WTC final me qualify na kar paye, toh uske zimmedaari kaun lega, BCCI yah team management?
— Ajitesh Chakraborty (@AjiteshChakrab5) March 1, 2023
Australia slightly ahead
— Vaibhav (@vabby_16) March 1, 2023
A great day for Australian bowlers
— Sourav Sinha (@sourav_sinha) March 1, 2023
Poor bowling by India not quite impressive with bat and another five wicket haul loading for jadeja 🔥🔥🔥💥💥
— బాబాయ్ గొడ్డలి పోటు #NBK108 #NTR30 (@balayya_vamsi) March 1, 2023
Definitely poor bowling from India. Lot of full deliveries. Not consistent in line and lengths. Not sure what kind of message/conversation happens during break time in the dressing room. Expected better from Rohit as a captain.
— Jenis Jebaraj (@jenis_jebaraj) March 1, 2023
Din kharab kar dia bchttps://t.co/zybyjUdVY7
— Gautam (@IndiaTweetrian) March 1, 2023
ye kaisi pitch bnadi yrr pic.twitter.com/xvCm8it7Qb
— Mudit Durgapal (@DurgapalMudit) March 1, 2023