Advertisment

'फिर से झेलना पड़ेगा क्या', दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल के कप्तानी करने को लेकर फैन्स के आए ऐसे रिएक्शन

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका लगा है और रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
'फिर से झेलना पड़ेगा क्या', दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल के कप्तानी करने को लेकर फैन्स के आए ऐसे रिएक्शन

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका लगा है और रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं। वह पहले टेस्ट में भी चोट के कारण नहीं खेले थे और उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। अब दूसरे टेस्ट में भी राहुल ही टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

Advertisment

पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। हालांकि, पहले टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा था और इस कारण से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

वहीं अब नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के चोट के कारण लगातार दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने पर फैन्स ने प्रतिक्रिया व्यक्त दी और केएल राहुल को लेकर चुटकी ली है। फैन्स ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

राहुल ने की कुलदीप यादव की प्रशंसा

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने मीरपुर टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की मौजूदगी की संभावनाओं के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, 'रोहित के बारे में, मुझे लगता है कि हम अगले या दो दिनों में उनके बारे में जान पाएंगे। मुझे इसकी जानकारी भी नहीं है। फोकस पूरी तरह से टेस्ट मैच पर था।'

इसके अलावा केएल राहुल ने भारतीय टीम और स्पिनर कुलदीप यादव के प्रदर्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं एक कप्तान के रूप में साथ जाने की कोशिश कर रहा हूं, स्थिति को पढ़ने की कोशिश। जब मैंने अश्विन से बॉलिंग कराया, तो मुझे लगा कि इसमें फिंगर स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, उन्हें भी लगा कि विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है।'

केएल राहुल ने आगे कहा, 'हालांकि, मुझे लगा कि कुलदीप एक अलग वैराइटी लेकर आएंगे और इसलिए हमने उन्हें इस तरह की पिच पर खिलाया। वह विविधता लाते हैं, जो कुछ अलग है और हमें इसका फायदा मिला, जिससे हम बहुत खुश हैं।'

Test cricket Cricket News India General News KL Rahul Bangladesh Bangladesh vs India 2022