Advertisment

PHOTOS: कैसा होगा वाराणसी का नया स्टेडियम, जानें क्या है त्रिशूल और डमरू से जुड़ा रहस्य?

वाराणसी स्टेडियम की फ्लड लाइटें त्रिशूल के आकार की होंगी। स्टेडियम की नींव से पहले पीएम मोदी के अकाउंट से एनिमेटेड तस्वीरें शेयर की गई हैं.

author-image
Manoj Kumar
New Update
वाराणसी स्टेडियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 23 सितंबर को वाराणसी में भगवान शिव-थीम वाले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। 121 करोड़ रुपये की जमीन पर बन रहे इस स्टेडियम पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Advertisment

स्टेडियम की फ्लड लाइटें त्रिशूल के आकार की होंगी। स्टेडियम की नींव से पहले पीएम मोदी के अकाउंट से स्टेडियम की कई एनिमेटेड तस्वीरें शेयर की गई हैं.

वाराणसी स्टेडियम

वाराणसी के इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी

स्टेडियम की साज-सज्जा के लिए घंटी के आकार की धातु की चादरों का इस्तेमाल किया जाएगा। क्योंकि बेलपत्र भगवान शंकर को अर्पित किया जाता है।

वाराणसी स्टेडियम

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने नरेंद्र मोदी को एक खास जर्सी तोहफे में दी. इस जर्सी के सामने टीम इंडिया लिखा है, जबकि पीछे 'नमो' नाम लिखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी

इस स्टेडियम का एक हिस्सा ड्रम के आकार का होगा. आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टेडियम पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित होगा.

वाराणसी स्टेडियम

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास तोहफा दिया. इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी

एआई-जनरेटेड छवियां यह भी दिखाती हैं कि मैच देखने वाले लोग अपनी कारें कहां पार्क कर सकेंगे और स्टेडियम बाहर से कैसा दिखेगा।

वाराणसी स्टेडियम

स्टेडियम में लगभग 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसमें अर्धचंद्राकार छत होगी।

 

वाराणसी स्टेडियम

Cricket News India General News Sachin Tendulkar