भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को ड्रॉप किया गया और उनकी जगह इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया गया।
हालांकि, शुभमन गिल भी मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वह 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अब एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वाकया उस वक्त का माना जा रहा है, जब गिल आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे। सोशल मीडिया पर फैन्स इस तस्वीर को देखने के बाद अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
भारत 109 रन पर हुआ ऑलआउट
मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 45 के स्कोर पर उसने अपने शीर्ष के पांच विकेट गंवा दिए। पिछले दो मैच के हीरो रहे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। कोहली 22 और गिल 21 के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने पूरी भारतीय टीम 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू मैथ्यू कुह्नमैन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। नाथन लियोन ने उनका पूरा सहयोग किया और 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा टॉड मर्फी को 1 विकेट मिला।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उसने खबर लिखे जाने तक 41 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
यहां देखें तस्वीर को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-
He is telling him....like
— vinay upadhyay (@im01vinay) March 1, 2023
Or bhaii tune kya ukhaad liya
KL be like:- accha chalta hu...duao me yaad rakhna
— Smooth Stocker (@imsmd_) March 1, 2023
KL Rahul: You have taken my place don't disappoint me
— ً (@SarcasticCowboy) March 1, 2023
Meabwhile Gill: pic.twitter.com/QNobHY98eh
— Purva Kadam (@Kohlifitoor) March 1, 2023
Wo bol raha hai thanks yaar jaan bacha li meri 😂
— Ravindra Bisht | रविन्द्र बिष्ट 🇮🇳 (@RavindraBishtUk) March 1, 2023
Transferring Energy. ⚡⚡
— Rehan.eth 🚀 | Marketing 📈 | Productivity ⚡ (@digicritics) March 1, 2023
Same energy pic.twitter.com/792X3FnYGR
— Prasun Jha (@jprasun21) March 1, 2023
Kl rahul met his baap in the dressing room
— ⚡Popa⚡ (@Viratian_beast) March 1, 2023