इस तस्वीर में ऐसा क्या है जो हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इंदौर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। वह 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shubman Gill and KL Rahul (Image Source: Twitter)

Shubman Gill and KL Rahul (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को ड्रॉप किया गया और उनकी जगह इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया गया।

Advertisment

हालांकि, शुभमन गिल भी मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वह 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अब एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वाकया उस वक्त का माना जा रहा है, जब गिल आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे। सोशल मीडिया पर फैन्स इस तस्वीर को देखने के बाद अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

भारत 109 रन पर हुआ ऑलआउट

मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 45 के स्कोर पर उसने अपने शीर्ष के पांच विकेट गंवा दिए। पिछले दो मैच के हीरो रहे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। कोहली 22 और गिल 21 के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने पूरी भारतीय टीम 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू मैथ्यू कुह्नमैन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। नाथन लियोन ने उनका पूरा सहयोग किया और 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा टॉड मर्फी को 1 विकेट मिला।

Advertisment

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उसने खबर लिखे जाने तक 41 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

यहां देखें तस्वीर को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

Test cricket Australia India KL Rahul Shubman Gill India vs Australia 2023 IND vs AUS Twitter Reactions