Advertisment

उमेश यादव की वजह से वायरल हुई विराट कोहली की तस्वीर, इंटरनेट पर बन गए मजेदार मीम, देखें

कैमरून ने जैसे ही दूसरी गेंद को मिड-ऑफ के ऊपर से बाउंड्री के लिए मारा तब कैमरे में कोहली का रिएक्शन कैद हो गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली

virat kohli reaction (image source: twitter)

मंगलवार, 20 सितंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैदान में हार्दिक पांड्या नाम का तूफान आया। पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। अपनी पारी में हार्दिक ने 7 चौके और 5 जोरदार छक्के जड़े थे। इस प्रकार भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

क्यों दिया कोहली ने ऐसा रिएक्शन

लेकिन दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ भी वही हुआ जो इंग्लैंड के गेंदबाजों के साथ हुआ था। बल्लेबाजों ने लगातार गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान, उमेश यादव ने दूसरा ओवर फेंका और कैमरुन ग्रीन ने उनको अपना निशाना बना लिया। उन्होंने उनकी पहली चार गेंदों पर चार लगातार चौके मारे। विराट  कोहली लगातार बाउंड्री से काफी चिंतित दिखाई दिए और उन्होंने गंभीर दिखने वाला चेहरा बनाया।

Advertisment

हालांकि कोहली का यह रिएक्शन चिंताजनक था लेकिन इंटरनेट पर लोगों को यह बेहद ही मजेदार लगा। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि कोहली का यह रिएक्शन जल्द ही मीम में तब्दील होने वाला है।

उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ ट्वीट किया, "मैं देख सकता हूं कि विराट कोहली मीम बनने वाले हैं।"'

कोहली के इस रिएक्शन के बाद इंटरनेट कहाँ पीछे रहने वाला था, कोहली की यह तस्वीर तेजी से वायरल हुई और उनका यह रिएक्शन मीम में बदल गया। लोगों ने उनके इस चेहरे को लेकर काफी मीम बनाए।

आइए देखें कुछ मजेदार मीम।

 

 

Cricket News Virat Kohli India General News India vs Australia 2023 IND vs AUS