in

मसूरी में धनश्री मना रही चहल संग छुट्टियां, फैंस ने पूछा ऐसा सवाल की तलाक तक न आ जाए बात!

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान के लिए 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे।

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आईपीएल 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी की मदद से राजस्थान को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले और पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन इस साल खेले गए आईपीएल 16वें सीजन में उतना खास नहीं रहा था। चहल आईपीएल 2023 में खेले गए कुल 14 मुकाबलों में 8.18 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर रहे थे। इस बीच चहल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ नेचर का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं।

पत्नी धनश्री के साथ मसूरी के जंगलों में घुमते नजर आए चहल

मैदान पर मजाकिया अंदाज में रहने वाले राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अक्सर मैदान के बाहर भी मजाक करते हुए देखे जाते हैं। अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है।

बात करें राजस्थान रॉयल्स के इस साल के आईपीएल प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। आईपीएल के पहले हाफ में 7 में से 5 मुकाबले जीतने के बावजूद रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। इस बीच लेग स्पीनर युजवेंद्र चहल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरों में युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ मसूरी में प्रकृति का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

चहल और धनश्री की वायरल तस्वीरों पर फैंस कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस तस्वीर में श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी के बारे में पूछ रहे हैं। बता दें कि चहल की पत्नी और पेशे से कोरियोग्राफर धनश्री भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की करीबी दोस्त हैं। गौरतलब है कि दोनों का डांस करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद फैंस ने चहल और धनश्री के बीच तलाक तक होने की अफवाहें को जमकर हवा दी थी। हालांकि श्रेयस अय्यर की बहन भी पेशे से कोरियोग्राफर हैं, इस वजह से दोनों की दोस्ती हुई थी।

यहां देखिए वायरल तस्वीरों पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

MS-Dhoni-with-fan (1)

इस खाने से हो जाती है धोनी को अलर्जी, शेफ सुरेश पिल्लई ने बताया रात को क्या खाना पसंद करते हैं Mr. Cool

WTC FINAL WEATHER UPDATE

जिसका डर था वहीं हुआ, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल रद्द!