पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के साथ हुआ खेला, जिम्बाब्वे ने उनकी कराची वापसी का बनाया प्लान

पाकिस्तान के हारने के बाद पॉइंट टेबल में काफी हलचल मच गई है। जीत के साथ जिम्बाब्वे ग्रुप 2 के अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
पाकिस्तान जिम्बाब्वे

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब बड़ी टीमों की अब खैर नहीं। जिम्बाब्वे ने सुपर 12 के 24वें मुकाबले में पाकिस्तान पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। इस मैच के बाद पॉइंट टेबल में काफी हलचल मच गई है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ग्रुप 2 के अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं अंकतालिका में पाकिस्तान का अभी खाता भी नहीं खुला है। बाबर आजम एंड कंपनी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

भारत 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी 2 मैच खेले लेकिन बारिश के कारण एक मैच रद्द हो गया जिसके कारण उन्हें बस 1 पॉइंट्स मिला। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका 3 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, जिम्बाब्वे ने सभी टीमों को छोड़कर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है।

आइए देखें ग्रुप 2 का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार ड्रॉनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट 
भारत220004+1.425
साउथ अफ्रीका210013+5.200
जिम्बाब्वे210013+0.050
बांग्लादेश211002-2.375
पाकिस्तान202000-0.050
नीदरलैंड्स202000-1.625

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने 1 रन से हराया

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों मधेवेरे और क्रेग एर्विन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी अटैक के सामने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद सीन विलियम्स ने एक छोर संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मोहम्मद वसीम जूनियर ने घातक गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं शादाब खान ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।

Advertisment

131 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। सिकंदर रजा ने शानदार स्पेल करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट चटकाए। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, जहां पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। ब्रैंड इवांस ने आखिरी ओवर में चतुराई भरी गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे को 1 रन से मुकाबला जीता दिया।

T20 World Cup 2022 General News Zimbabwe Cricket News Pakistan Babar Azam T20 World Cup