Advertisment

मुंबई के वो 4 विस्फोटक बल्लेबाज जो इंडियन टी20 लीग में बना चुके हैं शतक

इसमें कोई संदेह नहीं कि मुंबई, इंडियन टी-20 लीग इतिहास की सबसे अच्छी टीमों में से एक है। इस टीम ने पांच बार खिताब जीता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
मुंबई के वो 4 विस्फोटक बल्लेबाज जो इंडियन टी20 लीग में बना चुके हैं शतक

इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं और सभी टीमें टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। वहीं इसमें कोई संदेह नहीं कि मुंबई, इंडियन टी-20 लीग इतिहास की सबसे अच्छी टीमों में से एक है। इस टीम ने पांच बार खिताब जीता है। इस टीम के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। इसमें कुछ बल्लेबाजों ने मुंबई के लिए शतक भी बनाए हैं। आज हम ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने इंडियन टी-20 लीग इतिहास में मुंबई के लिए शतक बनाया है।

Advertisment

1. सनथ जयसूर्या- 114*(48)

मुंबई के लिए इंडियन टी-20 लीग का उद्घाटन संस्करण यादगार नहीं रहा था, लेकिन सनथ जयसूर्या ने सीजन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ महज 48 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए। 157 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। अपनी पारी में जयसूर्या ने 11 छक्के और 9 चौके लगाए थे।

2. सचिन तेंदुलकर-100*(66)

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने 2011 के संस्करण में इंडियन टी 20 लीग में अपना पहला शतक बनाया था। उन्होंने अब निष्क्रिय कोच्चि के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। हालांकि, सचिन का शतक व्यर्थ गया, क्योंकि कोच्चि के हाथों मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

3. रोहित शर्मा-109*(60)

रोहित शर्मा ने इंडियन टी-20 लीग के पांचवें संस्करण के दौरान शतक बनाया। कोलकाता के ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करते हुए शर्मा ने विपक्षी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ महज 60 गेंदों में नाबाद 109 रन की पारी खेली। मुंबई ने यह मैच जीत लिया था। रोहित शर्मा का यह टी-20 टूर्नामेंट में आज भी सर्वोच्च स्कोर है।

Advertisment

4. लेंडल सिमंस-100*(61)

लेंडल सिमंस ने 2014 में मुंबई के लिए शतक लगाया था। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद शतक बनाया था, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे। दरअसल सिमंस लीग के सातवें संस्करण में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उस संस्करण में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए सिमंस एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए थे।

Cricket News India General News T20-2022 Sachin Tendulkar Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai