Advertisment

भारत vs पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 तैयार, स्टार तेज गेंदबाज और दो धुरंधर बाहर!

IND vs PAK, Asia Cup 2023: भारत vs पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मैच रविवार 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे श्रीलंका के कोलंबो में होगा. 

author-image
Manoj Kumar
New Update
ind vs pak, kl rahul, asia cup 2023 team india

asia cup 2023 team india

IND vs PAK, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मैच रविवार 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे श्रीलंका के कोलंबो में होगा. 

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाला एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। लेकिन इस बार बारिश हुई तो चिंता की बात नहीं है. क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है. ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया का एक फ्लॉप खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो जाएगा.

भारत vs पाकिस्तान, एशिया कप 2023: ओपनिंग जोड़ी:

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के शुरुआती खिलाड़ी होने की संभावना है। ये दोनों बल्लेबाज पहले 10 ओवर में रन बनाने में माहिर हैं. लेकिन इससे पहले 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए मैच में रोहित शर्मा (11) और शुबमन गिल (10) ने खराब प्रदर्शन किया था.

मध्य क्रम:

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. केएल राहुल का इस मैच में भी खेलना संदिग्ध है. ऐसे में संभावना है कि ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं बाहर.

Advertisment

हरफनमौला:

टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे.

स्पिन गेंदबाज:

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के महामुकाबले में विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है.

तेज गेंदबाज:

इस प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज होंगे. नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में खेलने की संभावना है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को बाहर रहना पड़ेगा

भारत vs पाकिस्तान: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Cricket News Virat Kohli India Asia Cup 2023 Pakistan