in

‘पर्सनल रिकॉर्ड के लिए खेलता है’, बाबर आजम के ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड जीतने पर फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

बाबर आजम साल 2022 के लिए ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं।

Babar Azam
Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम साल 2022 के लिए ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। वनडे क्रिकेट में लगातार निरंतर रहने की वजह से उन्होंने लगातार दूसरे वर्ष यह अवार्ड चुना है। पाकिस्तानी बल्लेबाज को अवार्ड मिलने के बाद उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी।

हालांकि, कई फैन्स ने उन पर तंज कसा। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलता है, टीम को नुकसान होता है, स्ट्रोक की सीमित रेंज, स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष, खामियों को स्वीकार नहीं करता। सबसे बड़ा धोखा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ODI में टेस्ट खेलना कोई इससे सीखे।’ इसी तरह के कमेंट्स अन्य कई यूजर्स ने भी किए।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

 

बाबर आजम की कप्तानी पर लटक रही तलवार

आपको बता दें कि साल 2022 में 9 वनडे मैचों में बाबर आजम ने 84.87 की औसत से 679 रन बनाए। जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, लोगों ने उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए। पिछले साल उनका स्ट्राइक रेट लगभग 91 का रहा।

बहरहाल, साल 2023 में बाबर आजम ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बल्ले से बहुत अच्छी शुरुआत की। उन्होंने तीन मैचों में 149 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट एक बार 100 से नीचे रहा।

बल्ले से बाबर आजम चमक रहे हैं, लेकिन उनकी टीम को 2022 में जीत से अधिक हार का सामना करना पड़ा। 20-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को सात मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 3-4 से हार मिली। मल्टीनेशन टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान ने बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा दिया।

वहीं केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 1-2 से मात दी। इस तरह लगातार मिली हार के बाद बाबर आजम के कप्तानी पर तलवार लटक रही है। अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या नए मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद के अंडर में चयन समिति सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान आगे बढ़ते हैं या नहीं।

SuryaKumar Yadav (Image Source: Twitter)

T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने के बाद सूर्यकुमार ने फैन्स से क्या कहा?

रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja (Source: Twitter)'

‘मैं नहीं तो कौन बे’ रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया में वापसी के लिए दिखाया अपना रौद्र रूप तो फैंस के आए रिएक्शन