Advertisment

INDvsPAK : खिलाड़ियों के लिए पीएम इमरान खान का संदेश, 'इंशाअल्लाह, पाकिस्तान भारत को हराएगा'

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान टीम का समर्थन किया और उनका मानना है कि वर्तमान पाकिस्तान टीम में भारत को हराने की क्षमता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में रविवार 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान महामुकाबले में भिड़ेंगे। इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच मैच को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा रविवार का मुकाबला कौन जीतता है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा 'इंशाअल्लाह, पाकिस्तान निश्चित रूप से कल भारत को हरायेगा।'

Advertisment

'इंशाअल्लाह, पाकिस्तान भारत को हरायेगा'

दोनों टीम ने इंटरनेशनल टी-20 कप में 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 वनडे और 5 टी-20 मैच शामिल है और हर बार भारत विजेता बना। इस बार पाकिस्तान की टीम हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने अपने राष्ट्रीय टीम का समर्थन किया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी टीम का समर्थन किया। इमरान का मानना है कि वर्तमान पाकिस्तान टीम में भारत को हराने की क्षमता है।

इमरान खान ने कहा 'इंशाअल्लाह, पाकिस्तान निश्चित रूप से कल भारत को हरायेगा।' इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जोर देकर कहा कि पिछला रिकॉर्ड उनके खिलाड़ियों के लिए अप्रासंगिक है।

Advertisment

रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए

बाबर आजम ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जो बीत गया वह हमसे परे है। मैच के दिन हम अपनी क्षमता और आत्मविश्वास के खेलना चाहते हैं ताकि हम मैच जीत सके। उन्होंने कहा रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में खिलाड़ियों पर दबाव होता है।

उन्होंने कहा पाकिस्तान और भारत के बीच मैच में एक्साइटमेंट होता है और इसलिए हमें खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने यूएई में काफी क्रिकेट खेला है और वे परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। उन्होंने बताया जब पाकिस्तान यूएई में अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा, तो इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 संस्करण भी यहां खेला गया।