Advertisment

U-19 WC में टीम इंडिया की जबरदस्त जीत पर पीएम मोदी गदगद, खिलाड़ियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने अंडर-19 खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन पर बेहद गर्व है और भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Narendra Modi and India U19. (Photo Source: Twitter)

Narendra Modi and India U19. (Photo Source: Twitter)

भारत अंडर-19 टीम ने शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन पर बेहद गर्व है और भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है।

Advertisment

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारे युवा क्रिकेटरों पर बेहद गर्व है। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने टूर्नामेंट में काफी मजबूती दिखाई है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।

 

भारत ने पांचवी बार जीता ट्रॉफी

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उसने 91 के स्कोर पर सात विकेट खो दिए। हालांकि, जेम्स रे (95) और जेम्स सेल्स (नाबाद 34 ) ने 93 रनों की साझेदारी कर टीम को 189 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से राज बावा ने 5 विकेट, जबकि रवि कुमार ने चार विकेट लिए।

Advertisment

जवाब में यश धुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अंगक्रिश राघुवंशी (0) का शुरुआती विकेट खो दिया। हालांकि हरनूर सिंह (21) और उपकप्तान शेख रशीद ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। सिंह के आउट होने के बाद रशीद ने कप्तान धुल के साथ 46 रन जोड़े।

इस बीच रशीद ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रशीद ने 84 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके बाद निशांत सिंधु (नाबाद 50) और राज बावा (35) ने 67 रनों की मैच विजेता साझेदारी की। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (नाबाद 13) ने एक के बाद एक दो छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई।

भारत ने अब तक पांच अंडर-19 विश्व कप ट्राफी पर कब्जा जमाया है। इससे पहले भारतीय टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत चुकी है।

Cricket News India General News England Under-19 World Cup