in

EPL 2021: बिराटनगर वॉरियर्स को मिली चौथी हार, पोखरा राइनो ने 7 विकेट से हराया

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 14वें मैच में पोखरा राइनो ने बिराटनगर वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया।

(Photo source: Getty Images)
(Photo source: Getty Images)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 14वें मैच में पोखरा राइनो ने बिराटनगर वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पोखरा राइनो के लिए असेला गुणरत्ने ने नाबाद 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले बिराटनगर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोखरा राइनो ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

वॉरियर्स ने राइनो के सामने रखा 172 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बिराटनगर वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की अंतिम गेंद पर चंद्रपॉल हेमराज (2) बिक्रम सोब का शिकार बने। इसके बाद आसिफ शेख और दिलशान मुनविरा ने पारी संभाला। दोनों ने 45 रनों की साझेदारी की। हालांकि 48 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। दिलशान (16) रन बनाकर बिक्रम सोब का दूसरा शिकार हुए। आसिफ शेख ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 44 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाये।

अनिल साह (12) भी जल्द ही आउट हो गये। हालांकि वॉरियर्स के लिए सिकंदर रजा (29) ने जरूर उपयोगी पारी खेली। अंतिम के ओवरों में वॉरियर्स के लिए संदीप रजाली (28) और करन केसी (24) ने नाबाद पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 172 रन तक पहुंचाया। भले ही वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारी खेली, लेकिन पोखरा राइनो के खिलाफ एक चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया। पोखरा राइनो के लिए बिक्रम सोब ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं नंदन यादव, बिबेक यादव और सहान आर्चिगे को 1-1 विकेट मिला।

असेला गुणरत्ने ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टारगेट का पीछा करने उतरी पोखरा राइनो की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 6 रन के स्कोर पर रित गौतम (5) रन बनाकर आउट हो गये। लेकिन इसके बाद रिचर्ड लेवी और सहान आर्चिगे ने वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम का स्कोर 6 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। हालांकि 9वें ओवर में सिकंदर रजा की गेंद पर रिचर्ड लेवी आउट हो गये। उन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाये।

इसके बाद पोखरा राइनो के लिए सहान आर्चिगे ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाये। उन्हें हरि चौहान ने आउट किया। सहान के आउट होने के बाद असेला गुणरत्ने ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। बिनोद भंडारी (15) रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पोखरा राइनो ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रन बनाकर वॉरियर्स के खिलाफ जीत हासिल कर ली। वॉरियर्स के लिए प्रतीस जीसी, सिकंदर रजा और हरि चौहान को 1-1 विकेट मिला।

Waqar Younis (Source: Twitter)

पाकिस्तान टी20 विश्व कप में भारत को हरा सकता है : वकार यूनिस

IPL

आईपीएल 2023-27 प्रसारण अधिकार पाने की रेस में शामिल हुआ सोनी और जी एंटरटेनमेंट समूह: रिपोर्ट