EPL 2021: पोखरा राइनो ने ललितपुर पैट्रियट्स को 9 विकेट से हराया

रिचर्ड लेवी की नाबाद 38 रन पारी की बदौलत पोखरा राइनो ने 6.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
lalitpur patriots

lalitpur patriots

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 7वें मैच में पोखरा राइनो ने ललितपुर पैट्रियट्स को 9 विकेट से हरा दिया। रिचर्ड लेवी की नाबाद 38 रन पारी की बदौलत पोखरा राइनो ने 6.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इससे पहले वेट आउटफील्ड के कारण मैच 7 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ललितपुर पैट्रियट्स ने 7 ओवर में 6 विकेट पर 51 रन बनाये।

ललितपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाये 51 रन

Advertisment

बुधवार को एवरेस्ट प्रीमियर लीग में किर्तीपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये 7वें मैच में ललितपुर पैट्रियट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम को दूसरे में पहला झटका लगा और सलामी बल्लेबाजी कुशाल भुर्टेल 3 रन बनाकर आउट हो गये। टीम को जल्द ही दूसरा झटका पवन सर्राफ के रूप में लगा। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। 18 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट अजमतुल्लाह (1) के रूप में गिरा।

पोखरा राइनो के लिए नंदन ने लिए 3 विकेट

संदुन वीरकोडी ने हालांकि संभलकर खेला, उन्होंने 16 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। वहीं नारायण जोशी ने 5 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 11 रन बनाये। अंतिम ओवर में ओशादा फर्नांडो ने (10) रन नाबाद बनाये। इस तरह टीम ने 7 ओवर में 6 विकेट खोकर 51 रन बनाये। पोखरा राइनो के लिए नंदन यादव ने 3 विकेट लिये। बिक्रम सोब ने दो विकेट और केसरिक विलियम्स ने एक विकेट हासिल किये।

रिचर्ड लेवी ने खेली तेज तर्रार पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी पोखरा राइनो के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि टीम का पहला विकेट 39 रन के स्कोर पर गिरा। रित गौतम 12 रन बनाकर आउट हो गये। लेकिन दूसरे छोर पर रिचर्ड लेवी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 22 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। सहान अर्चिगे (1) रन बनाकर नाबाद रहे। ललितपुर पैट्रियट्रस के लिए अजमतुल्लाह ने एकमात्र विकेट लिया।

Cricket News T20-2021 General News एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021