PAK vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले कराची में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

हाल ही में पेशावर में बस विस्फोट हुए थे। ऐसे में पुलिस और संबंधित अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gaddafi Stadium (Source: Twitter)

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां पहले टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वहीं दूसरा टेस्ट कराची में खेला जाएगा। चूंकि हाल ही में पेशावर में बस विस्फोट हुए थे। ऐसे में पुलिस और संबंधित अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया, ताकि ऐसी किसी घटना से दौरा प्रभावित न हो।

पिछले दिनों पेशावर में हुआ बम विस्फोट

Advertisment

सिंध रेंजर्स के साथ पुलिस ने नेशनल स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों सहित कराची में व्यापक सर्च अभियान चलाया। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सिंध रेंजर्स के एक प्रवक्ता के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सुरक्षा को देखते हुए ऑपरेशन किया गया।

बता दें कि जिस समय पेशावर की एक मस्जिद में बम धमाका हुआ था, उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेल रही थी। रावलपिंडी का मैदान पेशावर से लगभग 200 किमी दूरी पर है। ऐसे में खतरों को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी सतर्क है।

1999 के बाद ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा

साल 1999 के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा है, क्योंकि 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में घरेलू खेल बंद हो गए थे। उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से परहेज किया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने यहां दोबारा खेल शुरू करने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा।

Advertisment

हालांकि, हाल के कुछ सालों में धीरे-धीरे देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया, लेकिन कथित तौर पर ईमेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद उसने दौरा रद्द कर दिया। इसी तरह की धमकी पाकिस्तान दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर की पत्नी को भी मिली थी। लेकिन पीसीबी और संबंधित अधिकारियों ने इसे जोखिम भरा नहीं बताया।

Test cricket Australia Cricket News General News Pakistan