पंजाब बनाम कोलकाता मैच के दौरान पुलिसकर्मी ने चीयरलीडर्स के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में एक पंजाबी पुलिसकर्मी मैच के दौरान चीयरलीडर्स का डांस करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आ रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Policeman and cheerleaders of Punjab (Image Source: Twitter)

Policeman and cheerleaders of Punjab (Image Source: Twitter)

पंजाब ने इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत की। 1 अप्रैल को पंजाब ने बारिश से बाधित मैच में कोलकाता को डीआरएस  नियम के तहत 7 रनों से हराया। अब 5 अप्रैल को पंजाब का मुकाबला राजस्थान से है। कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस बीच मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment

चीयरलीडर्स का वीडियो बनाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

1 अप्रैल को खेले गए इस मैच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी मैच के दौरान चीयरलीडर्स का डांस करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आ रहा है। जिसे देखकर फैन्स ने जमकर खिंचाई की और सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां शेयर की।

एक यूजर ने लिखा, 'एक पुलिसकर्मी को अपनी ड्यूटी के दौरान इस तरह की हरकत करते देखना काफी हैरान करने वाला है।' तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैच तो हमेशा देखते हैं!' इस तरह की कई प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिली। 

Advertisment

जीत के बाद धवन ने कही ये बातें

जीत के बाद धवन ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि, 'लीग की शुरुआत जीत के साथ कर सुखद महसूस कर रहा हूं। मैंने स्थिति के अनुसार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, अच्छी बात यह है कि हमारे पास काफी गेंदबाज हैं। सिकंदर रजा से लेकर सैम करन जैसे विदेशी गेंदबाज टीम में मौजूद है। अर्शदीप ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने कोलकता को दूसरे ही ओवर में 2 झटके देकर टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। कोलकता टीम आखिर तक इस झटके से उभर नहीं पाई। 

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और डीआरएस के कारण पंजाब ने 7 रन से मैच जीत लया। अर्शदीप सिंह 19 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Advertisment

देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

Indian Premier League Cricket News General News Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Kolkata Arshdeep Singh