Advertisment

LLC 2022: पोर्टरफिल्ड-वॉटसन की पारियों से जीता भीलवाड़ा किंग्स, गुजरात जायंट्स को हराकर पहुंची फाइनल में

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने 195 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: LLC/Twitter)

(Image Source: LLC/Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने 195 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस जीत के बाद अब 5 अक्टूबर को जोधपुर में किंग्स का सामना फाइनल में इंडिया कैपिटल्स से होगा। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

शेन वॉटसन किंग्स के लिए बने दीवार

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों विलियम पोर्टरफिल्ड और मोर्ने वैन विकेट ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और 5वें ओवर में ही टीम के लिए 50 रन पूरे कर लिए। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई।

मोर्ने वैन विक 31 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं विलियम पोर्टरफिल्ड भी 12वें ओवर में 63 रनों की जोरदार पारी खेलकर आउट हुए। यूसुफ पठान ने कुछ जबरदस्त शॉट लगाए, लेकिन 21 के निजी स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इरफान पठान ने शेन वॉटसन का बखूबी साथ निभाया और 48 रनों की साझेदारी की।

Advertisment

इरफान 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, वॉटसन मैच फिनिश करके ही वापस लौटे। उन्होंने भीलवाड़ा किंग्स को 6 विकेट से जीत दिलाई। शेन वॉटसन ने नाबाद 48 रन बनाए। गुजरात जायंट्स के लिए श्रीनाथ अरविंद ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

गुजरात जायंट्स ने 194 रनों का स्कोर खड़ा किया

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल (5) और पार्थिव पटेल (9) के जल्दी आउट हो जाने के बाद तिलकरत्ने दिलशान और यशपाल सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े।

Advertisment

दिलशान 36 रन बनाकर आउट हुए। यशपाल सिंह ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। मीडिल ऑर्डर में केविन ओ ब्रायन और जीवन मेंडिस ने अच्छी बल्लेबाजी की। ब्रायन ने 24 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 10 गेंदों में 24 रन बनाए। भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से श्रींसत सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Cricket News General News T20-2022 Legends League Cricket