in

‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो शुभमन’ पूरे शहर में लगे गिल को चाहने वाली लड़की के पोस्टर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी है।

शुभमन गिल shubman gill
शुभमन गिल shubman gill

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी है। यह सीरीज 9 फरवरी 2023 को नागपुर में शुरू होगी। टीम इंडिया पहले ही वहां पहुंच चुकी है और अभ्यास शुरू कर चुकी है। शुभमन गिल इस टीम का हिस्सा हैं और उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

ऐसे में इस स्टार बल्लेबाज को इन दोनों फॉर्मेट में इस तरह की फॉर्म में देखकर फैन्स काफी खुश थे। लेकिन, जैसा कि चयनकर्ताओं ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया, शुभमन गिल और इशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी मौका मिला। लेकिन, श्रीलंका सीरीज के तीन मैचों में वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

शुभमन गिल की दीवानी हुई है लड़की 

श्रीलंका के खिलाफ उस टी20 श्रृंखला में, गिल ने तीन मैचों में केवल 58 रन बनाए। फिर भी, टीम प्रबंधन ने उन पर विश्वास दिखाया और भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अगली टी20 श्रृंखला में बतौर सलामी बल्लेबाजों उन्हें खेलने का मौका दिया। हालांकि, पहले दो मैचों में वह फिर नाकाम रहे। लेकिन, अहमदाबाद में आखिरी मैच या सीरीज के निर्णायक मैच में, शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर 126 * रन बनाए, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे।

टी-20 फॉर्मेट में गिल के इस घातक और धुआंधार पारी देख फैंस उनके दीवाने हो गए।

पूरे नागपूर में लगे हैं महिला फैन के पोस्टर

इसी बीच उस मैच के दौरान गिल की एक फीमेल फैन वायरल हो गई क्योंकि उसने शुभमन को लाइव टीवी पर प्रपोज करने के लिए एक प्लेकार्ड दिखाया था। प्लेकार्ड पर लिखा था: ‘टिंडर शुभमन से मैच करा दो’। अपको बता दें कि टिंडर एक डेटिंग ऐप है जहां लोग एक-दूसरे से मिलने के लिए लोगों को ढूंढते हैं।

अब यह लड़की इतनी वायरल हो गई है कि उसके पोस्टर पूरे नागपूर में लगे हैं और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी उस तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी चुटकी ली। आइए देखें फैंस के रिएक्शन

 

Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)

‘बाप-बेटे दोनों पाकिस्तान को नंगा करके मानेंगे’ जय शाह ने PCB को दिया बड़ा झटका तो आया ये रिएक्शन

BBL Perth Scorchers (Image Credit: Twitter)

BBL FINAL: पर्थ स्कार्चर्स 5वीं बार बनी बीबीएल कीचैंपियन, फैंस बोले ‘फिक्सिंग करना कोई इनसे सीखे’