/sky247-hindi/media/post_banners/GjHy7qzRGBze7YRxH31k.png)
Virat Kohli (Image Credit : BCCI/IPL)
विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से किसी फार्मेट में शतक नहीं बनाया है। उनके इस खराब दौर में भी उन्हें अन्य क्रिकेटरों और साथियों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। इस बीच कोहली के पूर्व दिल्ली टीम के साथी प्रदीप सांगवान ने विराट कोहली से जुड़ी एक मजेदार घटना को शेयर किया है।
2018 सीजन के बाद प्रदीप सांगवान इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में गुजरात के लिए उपलब्ध हुए। हालांकि उन्हें मौके नहीं मिले। सांगवान ने न्यूज 24 के साथ एक इंटरव्यू में विराट कोहली से जुड़ी एक मजेदार वाकये का खुलासा किया है। यह घटना तब हुई जब कोहली और सांगवान दिल्ली अंडर-17 टीम में साथ खेलते थे और एक कोच ने कोहली के साथ मजाक करने की योजना बनाई थी।
प्रदीप सांगवान ने इंटरव्यू में किया खुलासा
सांगवान ने इंटरव्यू में बताया, 'हम पंजाब में एक U17 मैच में खेल रहे थे। कोहली ने पिछली 2-3 पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। उस समय के कोच अजीत चौधरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि चलो विराट को बता दें कि वह अगले मैच में नहीं खेलेगा। हम सभी इस मजाक में शामिल हुए।'
प्रदीप सांगवान ने कहा, 'टीम की बैठक में सर ने विराट के नाम की घोषणा नहीं की। इसके बाद वह अपने कमरे में गया और रोने लगा! विराट ने सर को फोन किया और कहा कि मैंने 200 और 250 रन बनाए हैं। उन्होंने उस सीजन में बड़ा स्कोर किया था। यह सिर्फ इतना था कि पिछली 2 से 3 पारियों में उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए। वह इतने भावुक हो गए कि उन्होंने राजकुमार सर (विराट के बचपन के कोच) को भी फोन किया।'
इस शरारत पर बोलते हुए सांगवान ने आगे कहा, 'फिर वह मेरे पास आया और पूछा सांगवान मुझे बताओ क्या हुआ है? मैंने इस सीजन में इतने रन बनाए हैं। तब मैंने विराट से कहा, 'हां हां यह बहुत गलत है!' वह रात भर सो भी नहीं पाया। विराट ने कहा, मैं सोना नहीं चाहता। जब मैं नहीं खेल रहा हूं तो सोने क्या मतलब?' फिर मैंने विराट से कहा कि वह खेल रहा है। यह सब एक मजाक था।'