WTC Final से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई, तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैली

भारतीय टीम ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है। इससे पहले ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सगाई कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
WTC Final से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई, तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैली

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है। इससे पहले ही टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सगाई कर ली है। उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह और उनकी मंगेतर नजर आ रहे हैं।

Advertisment

भारत को 7 जून यानी कल से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेलना है, लेकिन इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय फैन्स को खुशखबरी दी है। उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

वायरल तस्वीरों में प्रसिद्ध कृष्णा मंगेतर के साथ दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल दो तस्वीरों में से एक में वह और मंगेतर गले में हाथ डाले बैठे हुए हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में विपरीत दिशा में फेस किए हुए एक-दूसरे के सहारे बैठे नजर आ रहे हैं। फैन्स ने प्रसिद्ध कृष्णा को सगाई की बधाई दी और जीवन की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी।

यहां देखिए सगाई की वायरल तस्वीरें

बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन का हिस्सा नहीं थे। वह चोट की वजह से नहीं खेल सके। लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था। IPL में उन्होंने 49 विकेट चटकाए हैं। वहीं IPL 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा ने मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.29 रही।

टीम इंडिया की बात करें तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी, क्योंकि पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी। बता दें कि भारतीय टीम एकमात्र टीम है जो लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है।

General News India Cricket News Australia Test cricket Prasidh Krishna World Test Championship (2021-23) IND vs AUS WTC