Advertisment

प्रवीण कुमार की कार के उड़े चिथड़े, कार में बेटे संग थे मौजूद...

प्रवीण कुमार पहली बार सड़क हादसे का शिकार नहीं हुए है। इससे पहले भी 2007 में इंडियन टीम में अपने डेब्यू से पहले दिल्ली-मेरठ रोड पर जीप से गिर गए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Praveen Kumar

4 जुलाई को पूर्व भारतीय क्रिकेट प्रवीण कुमार के साथ मेरठ में बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल प्रवीण कुमार की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उस समय प्रवीण कुमार के साथ कार में उनका बेटा भी बैठा हुआ था। टक्कर के बाद घटना स्थल पर बहुत भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर लोकल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ ममला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

हालांकि बताया जा रहा है कि भयकर एक्सीडेंट के बावजूद प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है। हादसा 4 जुलाई की रात को हुआ था। प्रवीण कुमार अपने बेटे के साथ पांडव नगर से लौट रहे थे। उसी समय रात के करीब 10 बजे एक ट्रक ने उनकी लैंड रोवर डिफेंडर को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में प्रवीण कुमार और उनका बेटा बाल-बाल बच गए हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय खिलाड़ी की कार को काफी नुकसान पहुंचा है।

गौरतलब है कि प्रवीण कुमार पहली बार सड़क हादसे का शिकार नहीं हुए है। इससे पहले भी 2007 में इंडियन टीम में अपने डेब्यू से पहले दिल्ली-मेरठ रोड पर जीप से गिर गए थे। उस सड़क दुर्घटना के चलते प्रवीण कुमार को 2007 का वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा था।

भारतीय टीम के लिए कई मुकाबले खेल चुके हैं प्रवीण कुमार

Advertisment

प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 2007 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के लिए कुल 112 विकेट चटकाए थे।

ऋषभ पंत भी हो चुके हैं सड़क हादसे का शिकार

प्रवीण कुमार अकेले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं, जो इस तरीके के सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। उनसे पहले बीते साल के आखिरी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं। दरअसल 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर जाते समय पंत सुबह 5 बजे के करीब कार की डिवाइडर से भयंकर टक्कर के चलते बुरी तरह घायल हो गए थे।

Advertisment

इस हादसे के बाद से पंत आईपीएल से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि अभी पंत की सेहत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। बता दें कि पंत फिलहाल एनसीए में मौजूद रहकर भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं।

Test cricket Cricket News India