PRC vs SUNE Dream 11 Prediction: SA20 2024 का 18वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स (PRC) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SUNE) के बीच खेला जाएगा। प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में ईस्टर्न केप ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। प्रिटोरिया कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवरों में 52 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 6.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
PRC vs SUNE Match Details: मैच जानकारी
- Match - Pretoria Capitals (PRC) vs Sunrisers Eastern Cape (SUNE), Match-18
- Venue - SuperSport Park, Centurion
- Date and Time - 25 January, Tuesday, 9:00 PM IST
- Live Broadcast and Streaming Details - JioCinema app and Website and Sports 18
PRC vs SUNE Pitch Report पिच रिपोर्ट:
SuperSport Park, Centurion की पिच पर अच्छा बाउंस और पेस मिलेगा। दूसरी पारी में स्पिनरों को इस पिच से ज्यादा मदद मिलेगी। लेकिन यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए भी शानदार है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।
PRC vs SUNE Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
- खेले गए कुल मैच - 4
- सनराइजर्स ईस्टर्न केप जीता - 2
- प्रिटोरिया कैपिटल्स जीता - 2
PRC vs SUNE Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
प्रिटोरिया कैपिटल्स (PRC):
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, काइल वेरियने, राइली रूसो, कॉलिन इंग्राम, जेम्स नीशम, सेनुरन मुथुसमी, वेन पार्नेल (कप्तान), ईथन बॉश, आदिल रशीद, डेरिन डुपाविलॉन
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SUNE):
जॉर्डन हेरमन, डेविड मलान, टॉम एबल, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), लियम डेवसन, मार्को जेनसेन, सिमन हार्मर, ऑटनील बार्टमैन, डेनियल वॉरेल, पैट्रिक क्रुगर
PRC vs SUNE Dream 11 Fantasy Suggestions: SA20 2024 के 18वें मुकाबले के लिए
PRC vs SUNE Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, ट्रिस्टन स्टब्स
बल्लेबाज- विल जैक्स, राइली रूसो, टॉम एबल
ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, जेम्स नीशम, मार्को जेनसेन
गेंदबाज- वेन पार्नेल, डेनियल वॉरेल, ऑटनील बार्टमैन
कप्तान- वेन पार्नेल उपकप्तान- एडेन मार्करम
PRC vs SUNE Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, ट्रिस्टन स्टब्स
बल्लेबाज- विल जैक्स, डेविड मलान, टॉम एबल
ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, जेम्स नीशम, मार्को जेनसेन
गेंदबाज- वेन पार्नेल, डेनियल वॉरेल, ऑटनील बार्टमैन
कप्तान- जेम्स नीशम उपकप्तान- डेनियल वॉरेल