आईपीएल 2021 के फेज-2 में गुरुवार को 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रन से हार गई थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 सितंबर को हुए बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की थी। मुंबई इंडियंस ने आठ मैचों में चार जीत और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ में तीन जीत दर्ज की है।
मैच जानकारी-
मैच नंबर 34- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
स्थान –शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
दिन और समय – 23 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
मुंबई इंडियंस-
इस टीम में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने अपना पिछला मुकाबला नहीं खेला था, लेकिन क्या कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में दोनों खेलेंगे इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। गत चैंपियन को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था और आईपीएल में अपने अभियान को जारी रखने के लिए उन्हें एक जीत की जरूरत है। आईपीएल में दोनों टीमों ने 28 मैच खेले हैं, जिनमें 22 में मुंबई ने जीत हासिल की है।
संभावित अंतिम एकादश-
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान)/अनमोलप्रीत सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या/सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को एकतरफा हराया था। इसलिए केकेआर की टीम उसी अंतिम एकादश के साथ खेलना चाहेगी। केकेआर के पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, जो किसी भी विरोधी को पछाड़ सकता है। आरसीबी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी का ज्यादा टेस्ट नहीं हो सका, क्योंकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर दोनों ने शानदार पारी खेली थी।
संभावित अंतिम एकादश-
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
संभावित ड्रीम-11 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल (उपकप्तान) , वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, कायरन पोलार्ड।