इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के दम पर सात मैंचों मे से पांच मैच जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम जब सोमवार को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपनी लय को बरकरार रखने की होगी, जबकि पहले चरण में सात में से सिर्फ दो मैच जीतने वाली केकेआर का इरादा नए सिरे से शुरुआत करने का होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए अभी तक 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान काबिज है। वहीं सीजन के इस दूसरे फेज में अब टीम के पास वानिंदु हसरंगा भी मौजूद होंगे, जिनका लाभ टीम को यूएई की धीमी विकटों पर मिल सकता है।
मैच जानकारी
मैच नंबर 31 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्थान – शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
दिन और समय – 20 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
संभावित अंतिम एकादश
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता की टीम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि टिम साउदी जरूर अंतिम इलेवन में पैट कमिंस की जगह लेते हुए दिख सकते हैं। जबकि टीम के पास स्पिन के तौर पर वरुण चक्रवर्ती बेहद अहम साबित हो सकते हैं, वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।
संभावित एकादश – इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली की कप्तानी में अभी तक टीम ने सीजन के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है। सीजन के पहले चरण में ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा प्रभावित करते हुए विकेट लेने के मामले में सबसे आगे बने हुए है।
संभावित एकादश – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
संभावित Dream11 एकादश
देवदत्त पद्दीकल (कप्तान), एबी डी विलियर्स (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नितीश राणा, मोहम्मद सिराज, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, लॉकी फर्ग्युसन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती।